The Lallantop

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से जुड़े 10 सबसे बड़े अपडेट जान लीजिए

'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "पीलिंग गाने का तेलुगु वर्जन देखते हुए आप स्क्रीन छोड़ नहीं पाते."

Advertisement
post-main-image
इंडियन मार्केट में 'पुष्पा 2' 170 करोड़ रुपये और इंटरनेशनली 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है

आज अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदन्ना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ये इस साल की सबसे एंटीसिपेटेड फिल्म थी. पहली वाली 'पुष्पा' की वजह से दूसरी वाली 'पुष्पा' का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम आपको बताएंगे फिल्म से जुड़ी 10 बड़ी अपडेट्स.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1. सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनेगी 'पुष्पा 2'

 अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज़ से पहले यानी 04 दिसंबर को पिक्चर के पेड-शोज़ रखे गए. अब खबर आ रही है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन सकती है. देशभर में पहले दिन के लिए इसकी 100 करोड़ रुपये की एडवांस टिकटें बिक गई थीं. रिलीज़ से पहले हुए पेड प्रिव्यूज़ से इसने करीब 7-8 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.  पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मार्केट में 'पुष्पा 2' 170 करोड़ रुपये और इंटरनेशनली 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. कुल मिलाकर फिल्म फिल्म पहले दिन वर्ल्ड वाइड 235 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई कर सकती है.

2. आधे दिन में 'पुष्पा 2' ने 63 करोड़ रुपये कमा लिए

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक खबर लिखे जाने तक अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने देशभर से 63.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस कलेक्शन में 'पुष्पा 2' का पेड प्रिव्यू का कलेक्शन भी जुड़ा हुआ है. ये सिर्फ इंडिया का कलेक्शन है.

Advertisement

3.  मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के रात के शोज़ बढाए

'पुष्पा 2' की बंपर ओपनिंग देख कर मेकर्स ने 5 दिसंबर की रात के दो एक्स्ट्रा शोज़ बढ़ा दिए हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुंबई, ठाणे, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता में पुष्पा 2 के दो मिडनाइट शो जोड़े गए हैं. एक रात के 11:55 बजे और दूसरा रात के 11:59 बजे. फिल्म का रिस्पॉन्स माइंड ब्लोइंग है.”

4. 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत

 हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. शो के दौरान अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस में अफरा-तफरी मच गई.

5. हादसे के बाद अल्लू अर्जुन पर भड़की जनता

हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद अल्लू अर्जुन पर कुछ फैन्स का गुस्सा भी फूटा. ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुए हादसे पर बोलते हुए अविषेक गोयल नाम के एक यूज़र ने लिखा, "हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के वक्त लाठी चार्ज के  बाद भगदड़ जैसा माहौल है. एक बच्चे पर इसका बुरा असर हुआ है वो कैसा है अभी किसी को पता ही नहीं. किसी भी स्टार के लिए ऐसी दीवानगी किसी बीमारी जैसी लगती है. क्या सेलेब्रिटीज़ इस हादसे की ज़िम्मेदारी लेंगे? एक ने लिखा, "रेवती अपनी फैमिली के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने संध्या थिएटर में आई थी. उसे नहीं पता था कि वो अपनी ज़िंदगी का गंवा देगी. भगदड़ में उसकी जान चली गई. उसके दोनों बेटे 9-7 साल के है. अल्लू अर्जुन थिएटर के अंदर फिल्म देख रहे थे."

Advertisement

6.  पेड प्रिव्यूज़ से 'पुष्पा 2' ने कितने करोड़ कमाए?

'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग बहुत बड़े नंबर्स के साथ बंद हुई. देशभर में पहले दिन के लिए इसकी 100 करोड़ रुपये की एडवांस टिकटें बिक गई थीं. रिलीज़ से पहले हुए पेड प्रिव्यूज़ से इसने करीब 7-8 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में सिर्फ इंडिया से 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग पा सकती है.

7. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देख जनता क्या बोली?

'पुष्पा 2' देख चुकी जनता सोशल मीडिया पर अपना-अपना रिएक्शन दे रही है. कुछ को ये फिल्म बहुत अच्छी लग रही है तो कुछ को नॉर्मल. रवि गुप्ता नाम के एक एक्स यूज़र ने लिखा, "पुष्पा 2 शुद्ध सिनेमा है. ये आपको बांधकर रखता है. ये 3 घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म है मगर पता ही नहीं चलता फिल्म कब खत्म हो जाती है. अभी रात के 2 बजे हैं. मैं फिल्म देखकर वापिस जा रहा हूं और बहुत खुश हूं. ‘पुष्पा 2’ ब्लॉकबस्टर है." एक ने लिखा, "अल्लू अर्जुन ने गॉड लेवल की परफॉर्मेंस दी है. अगला नेशनल अवॉर्ड आने वाला है." एक बंदे ने तारीफ करते हुए लिखा, "अभी-अभी ‘पुष्पा 2’ देखकर खत्म की. सच में पुष्पा 2 बॉस है. एंट्री सीन से लेकर साड़ी वाला डांस और क्लाइमैक्स पैसा वसूल है." एक यूज़र का गुस्सा तो रश्मिका पर फूटा. लिखा, पहला हाफ - ठीक-ठाक, दूसरा हाफ - औसत से कम, क्लाइमैक्स - शानदार. रश्मिका पूरी फिल्म में बहुत अनॉइंग सी हैं.

8. बेंगलुरु में अल्लू अर्जुन का 85 फिट ऊंचा कटआउट

'पुष्पा 2' की रिलीज़ से पहले बेंगलुरु में फैन्स ने अल्लू अर्जुन का 85 फिट ऊंचा कटआउट बनवाया. ये तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर का आज तक तक का सबसे बड़ा कटआउट है. 'पुष्पा 2' आज यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. लोगों के बीच फिल्म को लेकर भयंकर क्रेज़ है. इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.

9. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देख क्या बोल रहे सेलिब्रिटीज़?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'पुष्पा 2' देखकर जनता के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं. एटली ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, " वाह, अल्लू अर्जुन सर. इस फिल्म ने वाकई मेरा दिल छू लिया. आपकी परफॉरमेंस कमाल है. एक और ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई." आगे उन्होंने सुकुमार को टैग करते हुए लिखा, "भाई, आपने क्या मेहनत की है. आपका काम मुझे बहुत पसंद आया. पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई." एटली ने अपने पोस्ट में रश्मिका मंदन्ना और फहाद फासिल की भी तारीफ़ की. सिद्धार्थ आनंद ने भी 'पुष्पा 2' के गाने की तारीफ़ करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "पीलिंग गाने का तेलुगु वर्जन देखते हुए आप स्क्रीन छोड़ नहीं पाते. कोरियोग्राफी और डांस बहुत कमाल है."

10. ऑनलाइन लीक हुई अल्लू-रश्मिका की 'पुष्पा 2'

मेकर्स ने 'पुष्पा 2' की मार्केटिंग इतनी तगड़ी की थी की कि जनता फिल्म को देखने के लिए और भी उत्साहित हो गई. मगर 05 दिसंबर को रिलीज़ के कुछ ही घंटे बाद खबर आई की फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. ये फिल्म कई पाइरेटेड वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पाइरेसी से फिल्म को तगड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि भारतीय कानून में पाइरेसी दंडनीय अपराध है.

वीडियो: Pushpa 2 ने एडवांस बुकिंग में ही छप्पर फाड़ दिए

Advertisement