The Lallantop

'टाइगर वर्सेज़ पठान' में शाहरुख और सलमान के बीच लड़ाई की वजह कटरीना, कहानी पता चल गई

'टाइगर 3' में कुछ ऐसा घटेगा, जिसकी वजह से दोनों 'टाइगर वर्सेज़ पठान' में लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. इसे आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन ने साथ मिलकर लिखा है.

Advertisement
post-main-image
बताया जा रहा है कि मार्च या अप्रैल 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

हाल ही में Tiger Vs Pathaan को लेकर बड़ी खबर आई थी. फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है. साल 2024 के मार्च या अप्रैल के महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और शाहरुख खान को अलग-अलग स्क्रिप्ट का नैरेशन दिया गया. पहले कहा जा रहा था कि दोनों को साथ में बिठाकर कहानी सुनाई जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. नवंबर 2023 में ‘टाइगर 3’ की रिलीज़ के बाद फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा. ये करीब चार से पांच महीने तक चलेगा. इन सभी के बीच फिल्म की कहानी को लेकर एक थ्योरी उड़ रही है. 

Advertisement

यह भी पढिए - सलमान और शाहरुख के बीच टक्कर वाले सीन से शुरू होगी 'टाइगर वर्सज़ पठान' की शूटिंग 

X पर चल रही इस थ्योरी के मुताबिक ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ के कैरेक्टर ज़ोया का सफर पूरा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि पठान की वजह से उसकी मौत होगी. या तो ऐसा होगा कि पठान उसे बचा नहीं पाएगा या फिर सभी को लगेगा कि पठान की लापरवाही के चलते ही ज़ोया की जान गई. इसी नोट पर फिल्म खत्म होगी. ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ की शुरुआत टाइगर और पठान की दुश्मनी से ही होगी. आगे दोनों लड़ेंगे और अंत तक गलतफहमी साफ हो जाएगी. फिल्म को लेकर आई शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि आदित्य चोपड़ा को Captain America: Civil War से फिल्म का आइडिया आया है. वहां कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन के बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं और अंत में दोनों की टीमें आपस में भिड़ती हैं. आदित्य चोपड़ा ने श्रीधर राघवन के साथ मिलकर ही ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ की कहानी लिखी है. बता दें कि श्रीधर राघवन YRF Spy Universe के क्रिएटिव हेड भी हैं. यानी इस पूरे यूनिवर्स की ज़िम्मेदारी उन पर है.       

Advertisement

कुछ समय पहले ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ में शाहरुख-सलमान के सीन को लेकर भी अपडेट बाहर आया था. Boxofficeworldwide.com की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जेल ब्रेक सीक्वेंस में नज़र आएंगे. ये जेल तोड़ने वाला सीन पाकिस्तान में सेट होगा. टाइगर को पकड़कर पाकिस्तान की एक जेल में बंद कर दिया गया है. उस जेल की सुरक्षा का ज़िम्मा एक ताकतवर आदमी के ज़िम्मे है. उस बंदे का रोल रेसलर वरिंदर सिंह ग़ुमान ने निभाया है. यहां टाइगर को बचाने के लिए शाहरुख का कैरेक्टर पठान आएगा. बताया जा रहा है कि सलमान और शाहरुख के तीन कॉम्बिनेशन एक्शन सीक्वेंस रखे गए हैं. पहला हिस्सा है एक जेल का. जहां से पठान, टाइगर को बचाकर निकालेगा. दूसरा सेट-अप एक पहाड़ी का है. इसमें केबल पर कुछ जाबड़ एक्शन सीक्वेंस शूट होने हैं. तीसरा हिस्सा बाइक चेज़ सीक्वेंस होगा. इस पकड़म-पकड़ाई वाले हिस्से की शूटिंग के लिए लंबा चौड़ा रोड बनाया गया. 

वीडियो: शाहरुख खान और सलमान ने टाइगर vs पठान की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है, शूटिंग इस तारीख से होगी शुरू होगी

Advertisement
Advertisement