The Lallantop

RRR को ऑस्कर में नहीं भेजने पर क्या बोले 'छेल्लो शो' के डायरेक्टर?

पैन नलिन ने कहा कि शायद ज्यूरी को उनकी फिल्म ने चौंकाया, इसलिए उसका चुनाव किया गया.

Advertisement
post-main-image
पहली तरफ 'छेल्लो शो' का पोस्टर. दूसरी तरफ फिल्म RRR का एक सीन.

Oscars 2023 के लिए भारत की ओर से गुजराती भाषा की फिल्म Chhello Show को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है. इसे अंग्रेज़ी में Last Film Show के नाम से बुलाया जा रहा है. सिनेमाप्रेमियों को उम्मीद थी कि भारत की ओर से RRR या The Kashmir Files को ऑस्कर में भेजा जा सकता है. मगर ऐसा हो नहीं पाया. जब इस बारे में Chhello Show के डायरेक्टर पैन नलिन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वो इस मसले पर कमेंट नहीं कर सकते है. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि शायद ज्यूरी को उनकी फिल्म ने चौंकाया, इसलिए उसका चुनाव किया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Chello Show को ऑस्कर में भेजे जाने से जनता नाखुश नज़र आ रही है. लोग कह रहे हैं कि ऑस्कर के लिए फिल्में चुनने वाली ज्यूरी पॉपुलर फिल्मों का चुनाव करने से बचती है. इसी वजह से RRR और TKF को 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में नहीं भेजा गया. RRR को लेकर जनता में ज़्यादा उत्साह था. क्योंकि इस फिल्म को न सिर्फ इंडिया में, बल्कि दुनियाभर में पसंद किया गया. तमाम हॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने इसे देखने के बाद अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की.

ऑस्कर में अपनी फिल्म को ले जाना और अवॉर्ड जितवाना इतना आसान काम नहीं है. इसलिए RRR के लिए यहां बेहतर मौका हो सकता था. क्योंकि इस फिल्म की दुनियाभर में चर्चा हुई. यहां तक की प्रतिष्ठित फिल्म मैग्ज़ीन वेराइटी ने अपनी प्रेडिक्शन लिस्ट में भी इस फिल्म को जगह दी थी. तमाम तर्कों के बावजूद ऑस्कर जीतने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है- फिल्म का कॉन्टेंट. ज्यूरी ने Chello Show को शायद इसलिए चुना क्योंकि वो उन्हें हटके फिल्म लगी.

Advertisement

Chello Show को ऑस्कर में भेजने से देश के तमाम फिल्ममेकर्स को बल मिलेगा. जिनके पास बजट नहीं है. स्टार्स नहीं है. एक कहानी है, जो वो कहना चाहते हैं. वो बिना किसी दबाव के वैसा सिनेमा बना पाएंगे, जैसा वो बनाना चाहते हैं. उन्हें ये डर नहीं सताएगा कि उनकी फिल्म के ऊपर किसी बड़े बजट और सुपरस्टार्स से सजी फिल्म को तरजीह दे दी जाएगी. खैर, जब इन सभी मसलों पर Chello Show के डायेरक्टर पैन नलिन से बात की गई, तो उन्होंने ETimes कहा-

''मैं माफी चाहूंगा. मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता. ये सवाल उस ज्यूरी के लिए है, जिसमें 17 लोग शामिल थे. उन्होंने सर्वसम्मति से इस फिल्म का चुनाव किया. मैं इस चुनाव के पीछे की इकलौती ये मान सकता हूं कि ज्यूरी को मेरी फिल्म ने सरप्राइज़ किया होगा. जिन फिल्मों को इंडिया की ऑस्कर एंट्री के तौर पर देखा जा रहा था, जैसे द कश्मीर फाइल्स RRR और गंगूबाई काठियावाड़ी. जिनके बारे में दो दिनों से मीडिया बात कर रही है, ज्यूरी ने उन्हें भी देखा था.''

पैन से पूछा गया कि क्या उन्होंने वो सभी फिल्में देखी हैं, जिनकी चर्चा हो रही है. पैन नलिन ने कहा कि उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है. उन्होंने इस बातचीत में आगे जोड़ा कि उनकी फिल्म को इंडिया में रिलीज़ करना काफी मुश्किल था. क्योंकि एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. उनकी छोटी सी फिल्म को थिएटर्स नहीं मिल रहे थे. हालांकि अब ये फिल्म 14 अक्टूबर को देशभर में रिलीज़ होने जा रही है.  

Advertisement

भले इंडिया की ओर से ऑस्कर 2023 के लिए Chello Show का चुनाव किया गया. मगर RRR के पास अभी भी मौका है. बताया जा रहा है कि RRR के गाने 'नाचो नाचो' को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया जा सकता है. 

वीडियो देखें: अभी भी ऑस्कर की रेस से बाहर नहीं हुई है RRR

Advertisement