The Lallantop

फ्लॉप होती हिंदी फिल्मों के पीछे की सबसे मजबूत वजह अनुराग कश्यप ने बताई

'दोबारा' के ट्रेलर लॉन्च पर अनुराग ने कहा कि साउथ की फिल्में अपने कल्चर में रची-बसी हैं, हिंदी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं हो पा रहा.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'दोबारा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ अनुराग कश्यप.

देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1. सिल्वेस्टर स्टैलोन की सुपरहीरो फिल्म 'समैरिटन' का ट्रेलर आया

सिल्वेस्टर स्टैलोन की नई फिल्म 'समैरिटन' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सिल्वेस्टर एक उम्रदराज़ सुपरहीरो का रोल करेंगे. मगर समय की मांग के मुताबिक उसे अपने रिटायरमेंट से वापस लौटना पड़ता है. जूलियस एवरी डायरेक्टेड ये फिल्म 26 अगस्त, 2022 को दुनियाभर में रिलीज़ होनी है.

Advertisement

2. अपनी मौत की अफवाहों को खुद प्रेम चोपड़ा ने किया खारिज  

वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा की मौत की अफवाह उड़ी. जिस पर प्रेम चोपड़ा ने खुद सफाई दी है. इ-टाइम्स से बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने बताया कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसे उनकी मौत की अफवाह फैलाकर मज़ा आता है. प्रेम ने कहा- ''मैं आपसे बात कर रहा हूं और बिल्कुल स्वस्थ हूं.''

3. सुपरस्टार अजीत कुमार ने लिया शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा

Advertisement

सुपरस्टार अजीत कुमार ने 47वीं तमिलनाडु राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. 25 जुलाई को ये इवेंट कोयंबटूर में शुरू हुआ था. शुरुआती राउंड्स क्लीयर करने के बाद अजीत कुमार इस कॉम्पटीशन के अगले चरण के लिए त्रिची पहुंच चुके हैं. इस इवेंट से अजीत की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

शूटिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लेते सुपरस्टार अजीत कुमार की वायरल पिक्चर. 

4. तेलुगु फिल्मो की शूटिंग रुकने से महेश बाबू की फिल्म फंसेगी

1 अगस्त से तेलुगु फिल्मों की शूटिंग रुकने जा रही है. इससे सबसे पहला नुकसान होगा महेश बाबू की त्रिविक्रम डायरेक्टेड फिल्म #SSMB28 को. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होनी थी. मगर अब शूट सितंबर से शुरू हो पाएगा.

5. बिग बॉस 16 के एक्वा थीम सेट/हाउस की फोटोज़ हुईं लीक  

'बिग बॉस 16' की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. बिग बॉस का सेट जिसे कि घर बुलाया जाता है, उसकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं. उन तस्वीरों के आधार पर बताया जा रहा है कि इस साल बिग बॉस का थीम एक्वा रखा गया है.  

बिग बॉस 16 के सेट की लीक्ड फोटो.

6. नेटफ्लिक्स सीरीज़ Never Have I Ever 3 का ट्रेलर आया

पॉपुलर नेटफ्लिक्स सीरीज़ Never Have I Ever का तीसरा सीज़न आ रहा है. मैत्रेयी रामकृष्णन स्टारर इस सीरीज़ का ट्रेलर आ गया है. शो का तीसरा सीज़न 12 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा.

7. पिटती हिंदी फिल्मों पर अनुराग कश्यप का बयान आया

अपनी फिल्म 'दोबारा' के ट्रेलर लॉन्च पर अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह पर बात की. अनुराग ने कहा-

''क्योंकि हमारी फिल्में अपने जड़ों से जुड़ी हुई नहीं हैं. आप तमिल, तेलुगु, मलयालम जो भी सिनेमा देख लो वो अपने कल्चर में रची-बसी होती हैं. मगर हमारी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं है. यहां जो लोग हिंदी नहीं बोल पाते, खुद अंग्रेज़ी में बात करते हैं, वो हिंदी फिल्में बना रहे हैं.''  

Advertisement