The Lallantop

'टाइगर 3', 'टाइगर VS पठान', 'वॉर 2' की कहानियां कैसे जुड़ेंगी?

देखना होगा कि इन फिल्मों का जितना हाइप बना है उतना ज़ोरदार कंटेंट ये डिलीवर कर पाती हैं या नहीं.

Advertisement
post-main-image
'टाइगर वर्सेज़ पठान', स्पाई यूनिवर्स की अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह आप यहां पढ़ सकते हैं. नीचे पढ़िए यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का अपडेट और कितना रहा 'दसरा' और 'भोला' का कलेक्शन.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

#अजय-तब्बू की 'औरों में कहां दम था' में सई मांजरेकर

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नई कास्ट जुड़ी है. फिल्म में सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज पांडे की इस फिल्म में 2002 से 2023 के वक्त को दिखाया जाएगा. ये एक म्यूज़िकल फिल्म होगी. अप्रैल के लास्ट वीक से अजय और तब्बू फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement

# 'टाइगर 3', 'टाइगर VS पठान', 'वॉर 2' की कहानियां जुड़ी होंगी

आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की इन दिनों खूब चर्चा है. पहले खबर आई कि 'टाइगर 3' के बाद शाहरुख और सलमान की फुल फ्लेज्ड फिल्म आएगी, 'टाइगर वर्सेज़ पठान'. जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. फिर खबर आई कि 'वॉर 2' में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर होंगे. अब खबर आ रही है कि ये तीनों फिल्में एक-दूसरे से कैसे जुड़ी होंगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' वहीं से शुरू होगी जहां सलमान की 'टाइगर 3' खत्म होगी. और 'टाइगर वर्सेज़ पठान' की कहानी वहां से शुरू होगी जहां 'वॉर 2' खत्म होगी. इन सभी की कहानियों को एक-एक करके जोड़ा जाएगा. अब देखना होगा कि इन फिल्मों का जितना हाइप बना है उतना ज़ोरदार कंटेंट ये डिलीवर कर पाती हैं या नहीं.

# थ्रिलर फिल्म में अरशद वारसी और जितेन्द्र कुमार होंगे

Advertisement

एक्टर अरशद वारसी और 'पंचायत' फेम एक्टर जितेन्द्र कुमार एक साथ एक फिल्म करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अक्षय शीरी की थ्रिलर फिल्म में साथ दिखाई देंगे. इस मूवी को हरमन बावेजा प्रड्यूस करेंगे और ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.

# नानी की 'दसरा' मूवी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई

नानी की फिल्म 'दसरा' 2023 की तेलुगु भाषा में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. मूवी ने इंडिया में 67 करोड़ और ग्लोबली 101 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

# अजय की 'भोला' ने आठ दिनों में अच्छी कमाई कर ली

अजय देवगन की 'भोला' ने भी आठ दिनों में बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. मूवी ने आठवें दिन 03 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 60 करोड़ रुपए हो चुका है. इस वीकेंड इन आंकड़ों के तेज़ी से बढ़ने की संभावना बताई जा रही है.

# कपिल के साथ फिर से काम करेंगे सुनील ग्रोवर?

सुनील ग्रोवर का नया शो 'यूनाइटेड कच्चे' आ चुका है. इसी के प्रमोशनल इवेंट पर जब सुनील से पूछा गया कि क्या वो कपिल शर्मा संग फिर से काम करेंगे? तो उन्होंने कहा कि कपिल के साथ वापिस काम करने का उनका कोई इरादा नहीं है. वो फिक्शन शोज़ और फिल्में करके खुश हैं. सुनील ने 'जवान' पर भी बात की जो उनका बड़ा प्रोजेक्ट है. शाहरुख की इस फिल्म में सुनील का बहुत इम्पॉर्टेंट रोल होगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'जवान' के लिए नेटफ्लिक्स और प्राइम में युद्ध

Advertisement