The Lallantop

'टाइगर 3' ट्रेलर देख शाहरुख-सलमान फैन्स भिड़े

ट्विटर पर शाहरुख और सलमान के फैन्स भिड़ गए. कुछ 'पठान' और 'जवान' को बढ़िया बता रहे हैं कुछ 'टाइगर 3' को.

Advertisement
post-main-image
सलमान की 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर आ रही है. वहीं शाहरुख की 'डंकी' भी इस साल क्रिसमस पर आ रही है.

फिल्म्स और फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएगा.

Advertisement

# थलपति की 'लियो' का ऑडियो लॉन्च कैंसल

थलपति वियज की फिल्म 'लियो' का ऑडियो लॉन्च 30 सितंबर को चेन्नई में होने वाला था. मगर खबर आ रही है कि इसे कैंसल कर दिया गया है. प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि पासेज़ की भयंकर डिमांड को देखते हुए और सिक्योरिटी वजहों से इस ऑडियो लॉन्च को कैंसिल किया गया है.

Advertisement

# फातिमा की फिल्म 'धक-धक' का पोस्टर आउट

फातिमा सना शेख, दीया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी की फिल्म 'धक-धक' का पोस्टर आउट हो चुका है. तापसी पन्नू के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

# 'टाइगर 3' ट्रेलर देख शाहरुख-सलमान फैन्स भिड़े

Advertisement

'टाइगर 3' के टीज़र पर भयंकर रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ''सलमान, 'टाइगर 3' के साथ यशराज फिल्म्स को 600 करोड़ी फिल्म देंगे.'' ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने लिखा, ''ऑर्गेनिक 1000 करोड़ी फिल्म 'टाइगर 3' लोडिंग.'' एक यूज़र ने लिखा, ''क्या बवाल टीज़र बना दिया है. ये बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री क्रिएट होने वाली है.'' ट्विटर पर शाहरुख और सलमान के फैन्स भिड़ भी गए. कुछ 'पठान' और 'जवान' को बढ़िया बता रहे हैं कुछ 'टाइगर 3' को. एक यूज़र ने लिखा, ''टाइगर 3 का वीएफएक्स 'पठान' से 10 गुना बेहतर लग रहा है.'' शाहरुख के एक फैन ने लिखा, ''टाइगर का मैसेज 'पठान' के टीज़र का एक परसेंट भी नहीं है.'' खैर, आपको 'टाइगर का मैसेज' कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में बताएं.

#'फुकरे 3' से अटैच होगा '12 फेल' का ट्रेलर

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12 फेल' का ट्रेलर को 'फुकरे 3' से अटैच होगा. विक्रांत मेस्सी की ये मच एंटीसिपेटेड फिल्म रियर घटना पर आधारित है. 28 सितंबर को 'फुकरे 3' के साथ इसका ट्रेलर सभी थिएटर्स में दिखाया जाएगा. बाद में इसे डिजिटली भी रिलीज़ किया जाएगा.

# 125 करोड़ में बनेंगी ऋषभ की 'कांतारा 2'

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा 2' पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म का बजट भी पता चल गया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला के मुताबिक फिल्म पर मेकर्स 125 करोड़ रुपए खर्च करने वाले हैं. नवंबर 2023 से इसकी शूटिंग शुरू होगी. 2024 में इसे रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement