The Lallantop

शाहरुख खान की 'डंकी' ओटीटी पर कब आएगी, पता चल गया

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में उन्होेंने पहली बार राजकुमार हीरानी संग काम किया है. फिल्म को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान ने 'डंकी' में पहली बार तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर किया है.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 9 फरवरी से जियो सिनेमा पर देख सकेंगे 'डंकी'?

शाहरुख खान की 'डंकी' की ओटीटी रिलीज़ डेट को लेकर अपडेट आया है. टेली चक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'डंकी' को 09 फरवरी से जियो सिनेमा पर आ रही है.

Advertisement

# 'शंभू' गाने से अक्षय ने किया सिंगिंग डेब्यू

अक्षय कुमार ने म्यूज़िक वीडियो 'शंभू' से अपना सिंगिंग डेब्यू किया है. भगवान शिव को समर्पित इस गाने को अक्षय ने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज़ के साथ गाया है. यू-ट्यूब पर अब तक इस गाने को 67 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.

# 'स्त्री 2' के बाद इन फिल्मों में काम करेंगी श्रद्धा

Advertisement

श्रद्धा कपूर ने 'स्त्री 2' के बाद अपनी आने वाली फिल्मों पर बात की है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'स्त्री 2' के बाद वो दो और फिल्मों पर काम कर रही हैं. एक माइथोलॉजिकल ज़ोन से होगी और दूसरी टाइम ट्रेवेल पर बेस्ड होगी.

# 'फाइटर' पर विवाद, मेकर्स को लीगल नोटिस

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' लीगल पचड़े में फंसती दिख रही है. फिल्म के एक सीन में ऋतिक-दीपिका एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में किस करते दिख रहे हैं. इसी पर आपत्ति जताते हुए असम में पोस्टेड विंग कमांडर ने कास्ट और डायरेक्टर को लीगल नोटिस भेजा है.

# रिची की 'पोचर' से जुड़ीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की नई क्राइम सीरीज़ 'पोचर' से बतौर एग्ज़ीक्यूटिव प्रड्यूसर जुड़ी हैं. ये रिची मेहता की सीरीज़ होगी. जो सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है. इसमें हाथियों के दांत की तस्करी की कहानी दिखाई जाएगी. इसे 23 फरवरी को प्रीमियर किया जाएगा.

# 350 करोड़ क्लब में शामिल होगी 'फाइटर'

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' दूसरे मंडे को कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. इंडिया में इसने 12वें दिन सिर्फ 3.35 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन 178 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 350 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है.

# नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे 'गुंटूर कारम'

महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. महेश बाबू की ये फिल्म 09 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर की जाएगी.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement