The Lallantop

'जवान' के सेट से निकले संजय दत्त, फैन्स के बीच फंस गए

वायरल वीडियो में संजय सेट से निकलकर अपनी कार में जाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान की 'जवान' में संजय दत्त का कैमियो होगा.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ ना कुछ हलचल होती ही रहती है. कभी नई फिल्में अनाउंस होती हैं तो कोई सेलिब्रिटी कभी चर्चा में आ जाता है. फिल्मी दुनिया की इन्हीं खबरों को आप एक साथ एक छत के नीचे पढ़ सकते हैं.

Advertisement

# अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन

अक्षय कुमार डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ फिर से काम करने वाले हैं. खबर है कि प्रियदर्शन एक कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं. जिसमें वो अक्षय कुमार को कास्ट करेंगे. फिल्म के बेसिक आईडिया पर काम हो चुका है. इस साल के अंत या अगले साल तक ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.

Advertisement

# 12 मई को रिलीज़ होगी प्रभास की 'छत्रपति' की हिंदी रीमेक

प्रभास और राजामौली की कल्ट क्लासिक फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म का फर्स्ट लुक आज शेयर किया गया जिसमें एक्टर Bellamkonda Sreenivas पानी में खड़े दिख रहे हैं. वी. वी. विनायक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 12 मई को रिलीज़ होगी. इसमें नुसरत भरुचा भी दिखाई देंगी.

# 'जवान' के सेट से निकले संजय दत्त, फैन्स के बीच फंस गए

Advertisement

संजय दत्त इन दिनों 'जवान' की शूटिंग कर रहे हैं. सेट से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें संजय दत्त सेट से बाहर आकर फैन्स के बीच फंस गए हैं. वीडियो में संजय सेट से निकलकर अपनी कार में जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वहां खड़े दर्जनों फैन्स ने उन्हें घेर लिया. 

बाद में सिक्योरिटी ऑफिसर्स की मदद से संजय दत्त अपनी कार के पास पहुंचते हुए दिखाई दिए.

# जूनियर एनटीआर के साथ पैन इंडिया फिल्म बनाएगी टी-सीरीज़?

RRR की सक्सेस के बाद जूनियर एनटीआर और रामचरण की डिमांड बढ़ गई है. खबर है कि टी-सीरीज़ जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर एक पैन इंडिया फिल्म बनाने वाली है. प्रोडक्शन हाउस ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक्टर को अप्रोच भी कर दिया है. फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा फिलहाल ये तय नहीं हुआ है. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पर जल्दी काम शुरू होगा.

# श्रेयस तलपड़े ने बताया, 'पुष्पा झुकेगा नहीं...' डायलॉग कैसे बना

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का डायलॉग ''पुष्पा झुकेगा नहीं...'' खूब पॉपुलर हुआ था. फिल्म का हिंदी डब करने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े ने बताया कि ये डायलॉग कैसे बना था. रिसेंटली एक इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि ओरिजनल तेलुगु फिल्म में ये डायलॉग नहीं था. तेलुगु में जो डायलॉग था वो था ''पुष्पा जाएगा नहीं''. जिसे हिंदी में डब करते हुए इसे ''पुष्पा झुकेगा नहीं'' कर दिया गया था.

# मलयालम एक्टर इनोसेंट का 75 साल की उम्र में निधन हो गया  

दिग्गज मलयालम एक्टर इनोसेंट का निधन हो गया. वो 75 साल के थे. पिछले साल कोविड होने के बाद से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी. उनकी कंडीशन काफी सीरियस थी. उनकी मौत के बाद इंद्रजीत कुमार, टोविनो थॉमस, पियरले मैनी, मंजू वॉरियर जैसे एक्टर्स ने उन्हें याद किया.

# चोट के बाद भी अक्षय ने शूट किया 15 करोड़ का एक्शन सीन

अक्षय कुमार को 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर उनके घुटने में चोट लग गई थी. मगर चोटिल होने के बावजूद भी अक्षय कुमार ने 15 करोड़ का एक्शन सीन शूट किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय बाइक से उतरकर छड़ी का सहारा लेकर चलते दिख रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जिस एक्शन सीन को अक्षय ने शूट किया उसके लिए प्रड्यूसर जैकी भगनानी ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए थे. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'पठान' अमेज़न प्राइम पर आई, 'ब्लैक एडम' और थलपति विजय को पछाड़ दिया

Advertisement