The Lallantop

'स्पिरिट' डायरेक्ट करने के लिए प्रभास जितनी ही फीस लेंगे संदीप रेड्डी वांगा?

Prabhas की Spirit डायरेक्ट करने के लिए Sandeep Reddy Vanga इतनी फीस ले रहे हैं, जितनी SS Rajamouli को मिलती है.

Advertisement
post-main-image
प्रभास और वांगा पहली बार फिल्म 'स्पिरिट' में काम करेंगे.

फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए Ed Shareen, Shahrukh Khan से जुड़ी खबरें. जानिए Salman Khan ने Kiran Rao की फिल्म पर क्या कहा और Spirit के लिए कितनी फीस लेंगे वांगा.

Advertisement

1. सिंगर Ed Sheeran से मिले शाहरुख खान

'शेप ऑफ यू' फेम सिंगर Ed Sheeran इन दिनों इंडिया में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो शाहरुख के साथ दिखाई दे रहे हैं. ऐड अपने दूसरे कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए हैं. एक फोटो में ऐड गौरी खान के साथ भी नज़र आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने आर्यन खान के लग्जरी ब्रैंड की जैकेट भी पहनी हुई है.

Advertisement

2. सलमान ने 'लापता लेडीज़' की तारीफ की

सलमान खान ने किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' की तारीफ की है. ट्वीट करते हुए सलमान ने लिखा, ''अभी मैंने किरण राव की 'लापता लेडीज़' देखी. वाह-वाह किरण. मुझे और मेरे पिता दोनों को फिल्म बहुत पसंद आई. आपको इसके लिए बधाई. मेरे साथ कब काम करेंगी?''

3. 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज़ डेट आ गई है

Advertisement

अजय देवगन जल्द ही अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' पर काम शुरू करने जा रहे हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज़ डेट भी आ गई है. टी-सीरीज़ ने अनाउंस किया कि 'दे दे प्यार दे 2', 01 मई 2025 को रिलीज़ होगी. इसे अंशुल शर्मा डायरेक्ट करेंगे. कास्टिंग को लेकर फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

4. 'लव सेक्स और धोखा 2' से डेब्यू करेंगी उर्फी

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा 2' से उर्फी जावेद अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि फिल्म में उनका रोल क्या होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है. दिबाकर बैनर्जी की ये फिल्म19 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

5. 26 मार्च को आएगा BMCM का ट्रेलर

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के गाने 'वल्लाह हबीबी' को खूब पसंद किया जा रहा है. रिसेंटली फिल्म के ट्रेलर को लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसका ट्रेलर 26 मार्च को आएगा. मूवी इस साल ईद पर बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो सकती है.

6. 'स्पिरिट' के लिए 150 करोड़ रुपए लेंगे वांगा?

संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास के साथ अगली फिल्म 'स्पिरिट' पर काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म के लिए संदीप करीब 150 करोड़ रुपए फीस लेंगे. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्पिरिट' के लिए संदीप और टी-सीरीज़ मिलकर काम कर रहे हैं. सबकुछ ठीक रहा तो संदीप को फिल्म के लिए 125 से 150 करोड़ रुपए की फीस दी जाएगी. जिसके साथ वो इंडस्ट्री के सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले डायरेक्टर बन जाएंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो : Prabhas की Salaar Part 2 को लेकर क्या जरूरी अपडेट आया है?

Advertisement