The Lallantop

महेश बाबू ने की शाहरुख की 'जवान' की तारीफ में क्या कहा?

महेश बाबू ने ट्वीट करके डायरेक्टर एटली की भी तारीफ की है.

Advertisement
post-main-image
महेश बाबू ने 'जवान' को लेकर बहुत सारी बातें की हैं.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# ममूटी की फिल्म 'कन्नूर स्क्वॉड' का ट्रेलर आ गया है

ममूटी की फिल्म 'कन्नूर स्क्वॉड' का ट्रेलर आ गया है. ये एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है. जिसमें ममूटी ASI के रोल में होंगे. जो अपनी टीम के साथ एक केस पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

# ओवरसीज़ में भी शाहरुख की 'जवान' का दबदबा

'जवान' इंडिया ही नहीं विदेशों में भी बढ़िया कलेक्शन किया है. इसके ओवरसीज़ कलेक्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में बीते हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्मों में ‘जवान’ टॉप पर रही. ऑस्ट्रेलिया में इसने 2.11 करोड़ रुपए, न्यूज़ीलैंड में 39.13 लाख रुपए, जर्मनी ने 1.30 करोड़ रुपए और इंग्लैंड में 2.16 करोड़ रुपए कमाया है.

# किरण राव की 'लापता लेडीज़' की रिलीज़ डेट आई

Advertisement

आमिर खान और किरण राव के कोलैबरेशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज़' की रिलीज़ डेट आ गई है. इसे अगले साल 05 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को किरण राव डायरेक्ट करेंगी.

# एजाज़ ने शाहरुख संग काम करने का अनुभव बताया

एजाज़ खान ने शाहरुख के साथ 'जवान' में काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए एजाज़ ने कहा, ''फिल्म में मेरा पहला सीन ही शाहरुख खान के साथ था और वो अमेज़िंग था. मैं बता नहीं सकता जिस तरह शाहरुख डायलॉग्स बोलते हैं, उनके आने पर जो सेट पर एनर्जी होती है वो बहुत पॉज़िटिव हैं. सामने वाले को सहज कर देते हैं.''

# महेश बाबू ने की शाहरुख की 'जवान' की तारीफ

महेश बाबू ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की तारीफ की है. महेश ने ट्वीट किया, ''जवान एक ब्लॉकबस्टर सिनेमा है. एटली ने किंग साइज़ एंटरटेनमेंट दिया है वो भी किंग के साथ. अपने करियर की बेस्ट फिल्म के साथ वो आएं हैं. स्क्रीन पर जो करिश्मा और चार्म शाहरुख ने बनाया है वो अनमैच्ड है. 'जवान' अपने खुद के रिकॉर्ड तोड़ रहा है.''

Advertisement