The Lallantop

'जवान' के सैटेलाइट राइट्स कितने करोड़ में बिके?

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपए के खरीदे हैं. अब खबर आ रही है कि इसके सैटेलाइट राइट्स भी काफी महंगे बिके हैं.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर रही है.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

# सान्या ने कहा, ''शाहरुख से बहुत कुछ सीखा''

सान्या मल्होत्रा ने बताया कि शाहरुख खान ने 'जवान' के सेट पर उन्हें एक सलाह दी. जिससे उनकी ज़िंदगी और सोचने का नज़रिया बदल गया. सान्या ने शाहरुख संग काम करने वाली बात पर कहा, ''उन्होंने मुझसे कहा, दिमाग ज़्यादा लगाती है तू, दिल की सुना कर.''

Advertisement

#'जवान' में अपने रोल से खुश नहीं हैं नयनतारा?

खबर आ रही है कि नयनतारा को 'जवान' में अपना रोल कुछ खास पसंद नहीं आया. इस रोल की वजह से नयनतारा, एटली से भी खफ़ा हैं. एचटी टाइम्स ने सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. सोर्स ने एचटी टाइम्स को बताया, ''नयनतारा एटली से बहुत ज़्यादा अपसेट हैं क्योंकि फिल्म से उनका रोल काट दिया गया है. दीपिका का रोल काफी प्रमुख दिखता है लेकिन नयनतारा के रोल को फिल्म में साइडलाइन कर दिया गया है.''

# उत्तम सिंह ने 'गदर' मेकर्स पर फिर आरोप लगाया

Advertisement

म्युज़िक कम्पोज़र उत्तम सिंह 'गदर 2' के मेकर्स से नाराज़ हैं. 'गदर 2' के मेकर्स ने उनका कम्पोज़ किया हुआ गाना इस्तेमाल करने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि अनिल शर्मा ने उनसे 'गदर 2' के गाने 'खैरियत' को सुनाकर उनसे फिक्स करवाया, मगर 'गदर' के गाने पर उनसे कोई बातचीत नहीं की.

# अजीत की फिल्म में विलेन बनेंगे संजय दत्त

संजय दत्त रिसेंटली 'जवान' में दिखे थे. 'केजीएफ 2' में संजय दत्त विलेन बने थे. अब खबर आ रही है कि वो अजीत कुमार की अगली फिल्म में भी विलेन बनेंगे. फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होगा.

# 'जवान' के सैटेलाइट राइट्स 80 करोड़ के बिके

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपए के खरीदे हैं. अब खबर आ रही है कि इसके सैटेलाइट राइट्स भी काफी महंगे बिके हैं. सिस्टा डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ी स्टूडियो ने फिल्म को 80 करोड़ रुपए में खरीदा है.

#नाग चैतन्य की अगली फिल्म में साई पल्लवी

साई पल्लवी और नाग चैतन्य एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं. दोनों स्टार्स, चंदू मनदेती की अगली फिल्म में साथ दिखाई देंगे. फिलहाल फिल्म के प्लॉट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement