The Lallantop

'जवान' की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी, जान लीजिए

'गदर 2' की लहर को देखते हुए 'जवान' के मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन रोक दिया था.

Advertisement
post-main-image
'जवान' की रिलीज़ से पहले इसका एक ट्रेलर और दो गाने रिलीज़ किए जाने हैं.

एंटरटेनमेंट की छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

# डोमेस्टिक कलेक्शन में 125 करोड़ रुपए के पार पहुंची OMG 2

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी बढ़िया कमाई कर रही है. दो हफ्ते में मूवी ने इंडिया में कुल 127.4 करोड़ रुपए के आस-पास कमा लिए हैं. वैसे फिल्म का रिव्यू हमने किया है उसे आप चेकआउट कर सकते हैं.

Advertisement

# इब्राहिम अली खान की 'सरज़मीं' में काजोल

इब्राहिम अली खान जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. वो कायोज़ ईरानी की फिल्म सरजमीं में दिखाई देंगे. इस मूवी में काजोल भी नज़र आएंगी. हालांकि उनका रोल क्या होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है.

# 27 अगस्त से खुलेगी 'जवान' की एडवांस बुकिंग

Advertisement

जवान की एडवांस बुकिंग विदेशों में खुल चुकी है. अब खबर है कि इंडिया में भी इसकी एडवांस बुकिंग खुलने वाली है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जवान की एडवांस बुकिंग देशभर में 27 अगस्त को शुरू हो जाएगी. मेकर्स फिल्म की रिलीज़ से दस दिन पहले इसकी एडवांस बुकिंग ओपन करेंगे.

# अब्बास टायरवाला के साथ कमबैक करेंगे इमरान खान

जाने तू या जाने ना फेम इमरान खान बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वो जाने तू या जाने ना के डायरेक्टर अब्बास टायरवाला के साथ मिलकर एक एक्शन-स्पाई ड्रामा फिल्म में नज़र आ सकते हैं.

# तीन महीने के ट्रेनिंग के बाद आलिया शुरू करेंगी YRF फिल्म की शूटिंग

आलिया भट्ट YRF की फीमेल स्पाई फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. खबर है कि मूवी की शूटिंग 2024 के फर्स्ट हाफ से शुरू की जाएगी लेकिन उसके पहले तीन महीने तक आलिया को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. रिपोर्ट्स तो ये भी हैं कि इस फीमेल स्पाई फिल्म में शाहरुख, सलमान और ऋतिक का कैमियो भी होगा.

वीडियो: दी सिनमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' की डिमांड बढ़ी, यूएस एडवांस बुकिंग में कर लिया बढ़िया कलेक्शन

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement