फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
अजय देवगन की 'दृश्यम' का बनेगा हॉलीवुड रीमेक
इंग्लिश के अलावा 'दृश्यम' का कोरियन वर्जन भी बनाया जाना है. जिसमें 'पैरासाइट' वाले एक्टर सॉन्ग कैंग हो के होने की चर्चा है.

1. पहले वीकेंड पर 746 करोड़ रुपए कमाएगी 'ड्यून' 2?
टिमथी शालामे की 'ड्यून पार्ट 2' 01 मार्च को इंडिया में रिलीज़ होने जा रही है. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसकी कमाई का अंदाज़ा लगाया जा रहा है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले वीकेंड करीब 80 से 90 मिलियन डॉलर यानी करीब 746 करोड़ रुपए कमा सकती है.
2. मई 2024 से शुरू होगी 'जॉली LLB 3' की शूटिंग
'जॉली LLB' की फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त Jolly LLB 3 पर अपडेट आया है. Akshay Kumar और Arshad Warsi ने 'जॉली LLB 3' की शूटिंग के लिए डेट्स दे दी हैं. इस साल मई से ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक इस सटायर-कॉमेडी फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारा जा सकता है.
3. प्रोड्यूसर ने बताया, कब आएगा 'साराभाई वर्सज़ साराभाई 3'
'साराभाई वर्सज़ साराभाई' के प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने इसके तीसरे सीज़न पर बात की है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जेडी ने कहा, ''तीसरा सीज़न दिमाग में है, तो मगर इसमें कुछ वाव फैक्टर होना चाहिए. आप लोग प्रार्थना कीजिए. बाकी 'साराभाई...' के तीसरे सीज़न की प्लानिंग तो चल रही है.''
4. अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' प्रज्ञा जयसवाल
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' में तेलुगु एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल नज़र आएंगी. मुदस्सर अजीज़ के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में प्रज्ञा का बेहद ज़रूरी रोल होगा. इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग प्रज्ञा जल्द शुरू करेंगी.
5. अक्षय की BMCM में हैकर बनेंगी अलाया एफ
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अलाया एफ भी नज़र आने वाली हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वो एक हैकर बनेंगी. पहले ये रोल मानुषी छिल्लर को ऑफर किया गया था. मगर बात नहीं बनी. BMCM इस साल ईद पर रिलीज़ होगी.
6. 'वेट्टैयन' के सेट से रजनीकांत की फोटो लीक
रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'वेट्टैयन' की शूटिंग कर रहे हैं. सेट से उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि रजनीकांत मूवी में पुलिसवाले बनेंगे. 'वेट्टैयन' की शूटिंग खत्म करने के बाद रजनी लोकेश कनगराज के साथ 'थलैवर 171' पर काम शुरू करेंगे.
7. अजय देवगन की 'दृश्यम' का बनेगा हॉलीवुड रीमेक
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के दोनों पार्ट्स के हॉलीवुड रीमेक बनने वाले हैं. पैनोरमा स्टूडियोज़ ने गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और JOAT फिल्म्स के साथ मिलकर 'दृश्यम' के राइट्स खरीद लिए हैं. अब इसे हॉलीवुड रीमके के तौर पर बनाया जाएगा. इंग्लिश के अलावा इसका कोरियन वर्जन भी बनाया जाना है. जिसमें 'पैरासाइट' वाले एक्टर सॉन्ग कैंग हो के होने की चर्चा है.