The Lallantop

थलपति विजय की नई फिल्म GOAT का फर्स्ट लुक आया और पूरा इंटरनेट हिल गया

GOAT, Thalapathy Vijay के करियर की सेकंड लास्ट फिल्म है. इसलिए फैन्स फिल्म के हर अपडेट के लिए आतुर बैठे हैं.

post-main-image
'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म टाइम ट्रैवेल पर आधारित, साइंस फिक्शन फिल्म होगी.

Thalapathy Vijay के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म Greatest of All Time (G.O.A.T) का टीज़र आया है. जिसे देख सोशल मीडिया की जनता बौरा गई है. मेकर्स ने इस टीज़र को स्पेशली विजय को डेडीकेट किया है. जिसमें उनके दोनों किरदार किसी बाइक चेज़िंग सीक्वेंस में नज़र आ रहे हैं. एक साथ स्क्रीन पर विजय के दो अवतार को देखकर जनता उत्साहित हो चुकी है.  

GOAT थलपति विजय के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि ये उनकी सेकंड लास्ट फिल्म है. इसके बाद विजय एक्टिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अनाउंस किया था कि वो फिल्में छोड़कर पूरी तरह से राजनीति में उतरने वाले हैं. उन्होंने बताया था कि वो एक और फिल्म में काम करेंगे. क्योंकि उसके लिए हामी भर चुके हैं. वो फिल्म होगी Thalapathy 69.

GOAT में विजय का डबल रोल है. इसके टीज़र की शुरुआत होती है और सड़कों पर कुछ बाइक और कार सवार लोग किसी बाइक का ही पीछा करते नज़र आते हैं. गोली-बारी हो रही है. फुल स्पीड में कारें और गाड़ियां हवा में उड़ रही है. जिस बाइक का पीछा किया जा रहा है उसपर दो लोग सवार हैं. ये दोनों ही किरदार थलपति विजय के ही हैं. एक जिसकी उम्र कम है और एक जो थोड़े उम्रदराज़ से दिखाई दे रहे हैं.

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म टाइम ट्रैवेल पर आधारित, साइंस फिक्शन फिल्म होगी. टीज़र को देखकर जनता अलग-अलग तरह की बातें कर रही है. कुछ बहुत उत्साहित हैं तो कुछ टीज़र देखकर फिल्म की कहानी का अंदाज़ा लगा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

''ये तो बिल्कुल हॉलीवुड लेवल की लग रही है. ये कुछ बहुत बड़ा बनने जा रहा है.''

एक शख्स ने तो टीज़र से कुछ तस्वीरें शेयर करके इसकी कहानी ही बता डाली. लिखा,

''GOAT के टीज़र की छोटी-छोटी डीटेल्स पर ध्यान दें तो लगता है-

1. किसी बोर्ड ने विजय के किरदार ऑफिसर या साइंटिस्ट को इंडिया वापिस जाने के लिए कह दिया है. 
2. वो जेनेटिक इंजीनियर हैं. 
3. वो 2050 में सफर करते हैं. 
4. बाइक पर पीछे बैठा आदमी उसका बेटा तो नहीं है. शायद वो कोई क्लोन है.''

हालांकि विजय की इस फिल्म के प्लॉट को लेकर ऑफिशियली कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. मगर कुछ लोगों ने दावा किया था कि ये Will Smith स्टारर हॉलीवुड फिल्म Gemini Man की रीमेक जैसी होगी. जिसे आंग ली (Ang Lee) ने डायरेक्ट किया था. ये हेनरी ब्रोगन नाम के टॉप एजेंट की कहानी है. जो DIA नाम की एजेंसी के लिए काम करता है. और प्रोफेशनल किलर है.

एक समय के बाद वो रिटायर होना चाहता है. DIA नहीं चाहती कि हेनरी रिटायर हो. क्योंकि वो कमाल का एजेंट है और वो एजेंसी के कई राज़ जानता है. ऐसे में DIA हेनरी के ही नौजवान वर्ज़न 'जूनियर' को उसे मारने के लिए लाती है. कहानी आगे बढ़ती है और पता लगता है कि जूनियर, हेनरी का ही क्लोन है. दोनों के DNA एक जैसे हैं. बाद में पता चलता है कि DIA का एक ऑफिसर है, जो क्लोन्स की एक पूरी आर्मी बनाना चाहता है.

अब GOAT की कहानी क्या होगी, क्या ये 'जेमेनी मैन' से प्रेरित होगी या उसका हिंदी रीमेक ये तो 05 सितंबर को ही पता चलेगा जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: थलपति विजय की आखिरी फिल्म के लिए नहीं मिल रहा कोई प्रोड्यूसर?