The Lallantop

थलपति विजय की 'लियो' के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड, मिले झमाझम लाइक्स और व्यूज़

'लियो' के ट्रेलर को 20 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिले और रिलीज़ के 24 घंटों के अंदर इसे 26 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा.

Advertisement
post-main-image
'लियो' का ट्रेलर सबसे जल्दी मिलियन लाइक्स पाने वाला इंडियन फिल्म ट्रेलर बन गया है

यहां आपको मिलेंगी सिनेमा जगत से जुड़ी सभी खबरें. तो चलिए शुरू करते हैं ख़बरों का सिलसिला

Advertisement

1. एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द बी कीपर' का ट्रेलर आ गया है

जेसन स्टेथम की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द बी कीपर' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म को डेविड अयर ने डायरेक्ट किया है. 12 जनवरी 2024 को  ' द बी कीपर' सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है.

Advertisement

2.  'जवान' के मोनोलॉग पर हो रही पॉलिटिक्स पर एटली का जवाब

मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एटली से 'जवान' के मोनोलॉग पर सवाल किया गया.  उनसे पूछा गया कि बहुत लोग इसे सत्ता- विरोधी बता रहे हैं. इसके जवाब में एटली ने कहा, वो अपनी फिल्मों में इस तरह के मुद्दे उठाते रहे हैं. वो चाहते हैं कि 'जवान' के मोनोलॉग से लोग 100 साल भी कनेक्ट कर सकें.

3. आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू में दिखेंगी मोना सिंह

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' में मोना सिंह नज़र आएंगी. उन्होंने इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. सीरीज में शाहरुख़ खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, और बॉबी देओल के कैमियो की भी खबरें हैं.

4. 'कॉफ़ी विद करण' के 8 वें सीजन में दिखेगी 'आर्चीज़' की कास्ट

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ 'आर्चीज़' की कास्ट 'कॉफ़ी विद करण' के 8 वें सीजन नज़र आएगी. 'आर्चीज़' 26 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. 1960s के बैकड्रॉप पर बनी इस कॉमिक सीरीज को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.

5. 'बॉर्डर 2' में दिखेंगे अहान शेट्टी और एमी विर्क

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना, अहान शेट्टी और एमी विर्क भी नज़र आयेंगे. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि 'बॉर्डर 2' का 'बॉर्डर' के साथ कोई कनेक्शन नहीं होगा. ये एक स्टैंड-अलोन फिल्म होगी.

6. थलपति विजय की 'लियो' के ट्रेलर ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' के ट्रेलर को 20 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिले और रिलीज़ के 24 घंटों के अंदर इसे 26 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' का ट्रेलर सबसे जल्दी इतने लाइक्स पाने वाला इंडियन फिल्म ट्रेलर बन गया है. 
 

Advertisement