हाल में 'चक दे इंडिया' फिल्म के एक्टर्स (Chak De India actors) का जुटान हुआ था. चित्राशी रावत की शादी में. अब एक हफ्ते बाद, फिल्म के एक्टर्स का फिर से रीयूनियन हुआ है तान्या अबरोल की शादी में. तान्या ने 'चक दे इंडिया' में पंजाबी लड़की बलबीर कौर का रोल प्ले किया था. तान्या असल ज़िंदगी में भी पंजाबी हैं. तान्या ने 9 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड आशीष वर्मा के साथ शादी की. इस मौके पर चक दे! की टीम भी पहुंची. विद्या मलवाड़े, शिल्पा शुक्ला, सीमा आजमी, चित्राशी रावत और फिल्म के कई एक्टर्स शादी में पहुंचे. हालांकि इस ‘रीयूनियन’ में शाहरुख खान नहीं थे.
'चक दे इंडिया' वाली बलबीर कौर की शादी, 'चक दे..' की टीम का रीयूनियन
विद्या मलवाड़े, शिल्पा शुक्ला, सीमा आजमी सहित कई एक्टर्स पहुंचे.

तान्या अबरोल ने शादी के बाद अपने पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा, “मिस्टर और मिसेज को देखिये.”
तान्या ने फिल्म के बाद कहा था कि ‘चक दे इंडिया’ की वजह से ही वो आज मुंबई में हैं. दरअसल, तान्या सिविल सर्विसेज़ में जाना चाहती थीं लेकिन ग्रेजुएशन में ही उन्हें ये फिल्म मिल गई जिसके बाद वो वापस ही नहीं गईं.
कुछ दिन पहले तान्या ने चित्राशी की शादी की कई तस्वीरों को शेयर किया था. तान्या ने लिखा था,
"जैसा कि किसी समझदार युवती उर्फ सीमा आजमी ने कहा है कि इससे पहले अगली शादी की फोटोज़ शुरू हो जाएं..."
चित्राशी रावत ने पिछले हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानी से शादी की थी. चक दे! में चित्राशी ने हरियाणवी प्लेयर कोमल चौटाला का रोल किया था. चित्राशी ने इस फिल्म के बारे में एक बार कहा था कि इस फिल्म के बाद बॉलीवुड को लेकर उनका परसेप्शन बदल गया था. हालांकि इस सुपरहिट फिल्म के बाद भी तान्या और चित्राशी ने बड़े बजट की फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया. दोनों टीवी शोज में जरूर दिखती हैं.
'चक दे इंडिया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म को शिमित अमीन ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख खान ने फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान का रोल किया था. जो अपनी टीम को वर्ल्ड कप जितवाता है. कबीर पर पाकिस्तान के खिलाफ जानबूझकर भारत को हरवाने के आरोप लगते हैं. फिर, कई साल बाद उसे लड़कियों की हॉकी टीम का कोच बनाया जाता है और वो उन्हें विनिंग टीम बनाता है.
फिल्म की वीमेंस हॉकी टीम में विद्या मलवाड़े, सागरिका घाटगे, शिल्पा शुक्ला, तान्या अबरोल, चित्राशी रावत, शुभी मेहता, अनैथा नायर, आर्या मेनन, किमि लालडावला, मैसोचोन जिमिक, सैंडिया फुरटाडो, निकोला सिकेरा, किम्बर्ली मिरांडा, सीमा आजमी, रेनिया मैसरहनस और निशा नायर ने एक्टिंग की थी.
वीडियो: शाहरुख खान के बिना 'चक दे इंडिया' हिट हो पाती? फिल्म लिखने वाले जयदीप साहनी ने बताया