The Lallantop

'हेरा-फेरी' के बाद इस फिल्म में साथ दिखेंगे अक्षय-तबु, शूटिंग शुरू

Akshay Kumar और Tabu, Priyadarshan की ही अगली फिल्म में नज़र आएंगे. जिसमें Paresh Rawal, Rajpal Yadav और Asrani भी दिखेंगे.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार और तबु एक साथ 'हेरा-फेरी' में दिखाई दिए थे.

Akshay Kumar इन दिनों प्रियदर्शन की फिल्म Bhooth Bangla की शूटिंग कर रहे हैं. ताज़ा अपडेट ये है कि इस फिल्म में Tabu भी दिखाई देंगी. Hera Pheri के बाद पहली बाह अक्षय कुमार और तबु एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. जिसे लेकर जनता के साथ-साथ तबु खुद बहुत उत्साहित हैं.

Advertisement

तबु ने 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर दी है. 12 जनवरी को उन्होंने इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के सेट से फोटो शेयर की. प्रियदर्शन, अक्षय और तबु इन तिकड़ियों के कोलैबरेशन की वजह से ये फिल्म अब साल की सबसे एंटीसिपेटेड फिल्म बन गई है. प्रियदर्शन और अक्षय ने पहले भी कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म्स दी हैं. तबु और अक्षय की 'हेरा-फेरी' भी कल्ट बन चुकी है. अब देखना होगा 'भूत बंगला' में दोनों को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.

तबु ने 'भूत बंगला' के सेट से फोटो शेयर कर लिखा,

Advertisement

''हम यहां बंद हैं.''

खबर ये भी है कि प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस फिल्म के लिए परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी को इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया है. ये तीनों ही प्रियदर्श की फिल्म 'भूल भुलैया' में नज़र आ चुके थे. तीनों की कॉमेडी टाइमिंग्स कमाल की है. प्रियदर्शन तीनों के साथ ही पहले काम कर चुके हैं. वो जानते हैं कि इन तीनों ही स्टार्स को कैमरे पर कैसे दर्शाना है. खबर ये भी है कि इन तीनों का किरदार भी फिल्म में बहुत ज़रूरी होगा.

वैसे 'भूत बंगला' और 'भूल भुलैया' के कनेक्शन पर भी बातें हो रही हैं. स्क्रिप्ट और कहानी को लेकर तो कंर्फम नहीं है मगर 'भूत बंगला' की शूटिंग उसी महल में हो रही है जहां 'भूल भुलैया' शूट हुई थी. ये राजस्थान के चौमू पैलेस में शूट हो रही है. अब देखना होगा कि क्या इसकी कहानी में कुछ 'भूल भुलैया' का रिफ्रेंस दिखता है या नहीं.

Advertisement

ख़ैर, अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की साथ में ये सातंवी फिल्म है. इससे पहले ये जोड़ी 'हेरा-फेरी', 'भागम-भाग', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन' और 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्में बना चुके हैं. ये सारी ही फिल्म समय के साथ के साथ कल्ट हो गई. इन्हें बॉलीवुड की कुछ बढ़िया कॉमेडी फिल्मों में से एक कहा जाता है. अब 'भूत बंगला' फिर से वही मैजिक क्रिएट करेगा या नहीं ये तो तभी पता चलेगा जब ये पिक्चर बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: अक्षय कुमार के डायलॉग पढ़कर बोलने वाली बात पर भूमि पेडणेकर ने क्या कहा था?

Advertisement