The Lallantop

दया के बाद अब तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

बताया जा रहा है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स चाहते हैं कि इस शो में काम करने वाले एक्टर्स कहीं और काम नहीं करें. ये चीज़ शैलेश के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा भी थी. इस क्लॉज़ की वजह से उन्हें कई अच्छे ऑफर्स छोड़ने पड़ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक सीन में शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी. दूसरी तरफ शैलेश की सोलो पिक्चर.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का रोल करने वाले एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा के शो से अलग होने की खबरें आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शैलेश ने एक महीने पहले ही 'तारक मेहता ...' की शूटिंग बंद कर दी है. दया का रोल करने वाली दिशा वकानी, अंजली का रोल करने वाली नेहा मेहता और सोढ़ी का रोल करने वाले गुरचरण सिंह के बाद इस शो से अलग होने वाले शैलेश तीसरे एक्टर हैं.

Advertisement

# 'तारक मेहता' क्यों छोड़ रहे हैं शैलेश लोढ़ा?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शैलेश लोढ़ा, तारक मेहता का टाइटल कैरेक्टर प्ले करते हैं. इस शो में वो सूत्रधार की भूमिका भी निभाते हैं. हर एपिसोड का अंत तारक के रिमार्क से ही होता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश ने इस शो से अलग होने का फैसला कर लिया है. वो शो में वापस लौटने को लेकर भी इच्छुक नज़र नहीं आ रहे हैं. इसके पीछे की असल वजह किसी को नहीं पता. क्योंकि शैलेश ने इस बारे में अब तक कोई बात नहीं की है. मगर कॉन्सपिरेसी थियरीज़ मार्केट में तैरनी शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि वो अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि उनके डेट्स सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पा रहे हैं. समय के साथ उनका स्क्रीनटाइम भी कम होता जा रहा है. दूसरी थियरी ये है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स चाहते हैं कि इस शो में काम करने वाले एक्टर्स कहीं और काम नहीं करें. ये चीज़ शैलेश के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा भी थी. इस क्लॉज़ की वजह से उन्हें कई अच्छे ऑफर्स छोड़ने पड़ रहे हैं. वो नहीं चाहते कि आगे भी उन्हें ऐसा करना पड़े, इसलिए उन्होंने 'तारक मेहता' से अलग होने का फैसला किया है. तीसरी थियरी ये है कि शैलेश लोढ़ा और जेठालाल का रोल करने वाले एक्टर दिलीप जोशी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. उनकी आपस में नहीं बन रही है, जिसकी वजह से शैलेश ये शो छोड़ रहे हैं. जब भी कोई दो एक्टर्स साथ काम करते हैं, तो उनके बारे में ऐसी अफवाहें उड़ती रहती हैं. 

जैसा कि हमने इस खबर की शुरुआत में ही लिखा कि ये मार्केट में चल रही कॉन्सपिरेसी थियरीज़ हैं. शैलेश लोढ़ा के 'तारक मेहता...' छोड़ने के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. क्योंकि इस मामले पर न तो मेकर्स ने बात की है, न ही शैलेश ने. इसलिए जो कुछ भी आपको सुनने-पढ़ने को मिल रहा, वो महज़ अटकलें हैं. 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक सीन में नेहा मेहता और शैलेश लोढ़ा.



# प्रोड्यूसर से लेकर को-एक्टर्स के फोन उठाने बंद कर दिए

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई बार शैलेश से संपर्क कर उन्हें वापस बुलाने की कोशिश की. शो में उनके साथ काम कर चुके कई एक्टर्स ने भी उन्हें फोन करने की कोशिश की. मगर शैलेश ने लोगों के फोन उठाने बंद कर दिए हैं. कुछ समय पहले शैलेश लोढ़ा एक बुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्हें 'तारक मेहता...' से जुड़े सवाल पूछे गए. इस मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शैलेश ने शो छोड़ने से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने से इन्कार कर दिया.  

Advertisement

वीडियो देखें: कहानी दुनिया के सबसे ज़्यादा समय तक चलने वाले शो ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’

Advertisement