The Lallantop

नए तारक मेहता को देख जनता बोली, "ऐ बंद कर, बंद कर!"

पिछले कुछ सालों में कई पुराने एक्टर्स शो छोड़कर जा चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
लोगों का कहना है कि शो को अब बंद कर देना चाहिए.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेहता साब बदल गए हैं. शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद सचिन श्रॉफ ने उन्हें रिप्लेस कर लिया है. 13 सितंबर की रात टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सचिन वाले तारक को एंड में दिखाया गया. बस जिस तरह से दिखाया गया, उससे जनता खुश नहीं. शो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन सही वजहों से नहीं. लोग अपनी नाराज़गी जता रहे हैं. 
शाश्वत कुमार नाम के यूज़र ने शो से ‘ऐ बंद कर’ वाले सीन की फोटो शेयर की. साथ में लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ओरिजिनल कैरेक्टर्स को बदल रहा है और शो को खींचे जा रहा है. 

एक यूज़र ने ट्विटर स्क्रीनशॉट शेयर किया:

Advertisement

तारक मेहता के पुराने एपिसोड्स को ऑफिशियली मेंटल थेरपी घोषित कर देना चाहिए. 

नीचे लिखा था, और तारक मेहता के नए एपिसोड्स को मेंटल डिसऑर्डर देने की वजह घोषित करना चाहिए. 

Advertisement

शो ने अपने एपिसोड में सचिन के किरदार को दिखाने का अजीब तरीका ईजाद किया. शैलेश के चेहरे पर उनके चेहरे को इम्पोज़ किया गया. इस पर एक यूज़र ने लिखा,

ये कैसी एडिटिंग है? आप लोगों को समझना चाहिए कि शो को कब बंद करना होता है. असित मोदी और सब टीवी अपने लालच के लिए एक आइकॉनिक शो को खराब कर रहे हैं. इससे बेहतर फिर से पहले एपिसोड से टेलीकास्ट शुरू कर दीजिए. 

आकृति शाह नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा,

मेकर्स प्लीज़ शो को अलविदा कह दीजिए. इसे खींचकर बर्बाद मत कीजिए. 

शो के प्रोड्यूसर और क्रिएटर असित मोदी अक्सर शो में नज़र आते हैं. उसी को लेकर एक यूज़र ने शिकायत की:

असित मोदी का खुद को सब प्लॉट्स का हिस्सा बनाना शो की सबसे बुरी बातों में से एक है. जिस तरह वो ज़बरदस्ती खुद को कहानी का हिस्सा बनाते हैं, उससे ऑडियंस खप गई है. 

PJ एक्सप्लेन्ड नाम का एक यूट्यूब चैनल है. उसके क्रिएटर ने ट्वीट किया:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 10 सीज़न के बाद ही बंद हो जाना चाहिए था. 

एक यूज़र ने लिखा,

शो को बंद कर दीजिए. इसे खराब मत कीजिए. दया के जाने के बाद शो ने अपना टच खो दिया. टपू और सोनू के जाने से थोड़ा फर्क पड़ा. लेकिन कोविड के बाद तो हद ही हो गई. सोढ़ी, अंजली और तारक, सबको बदल दिया. पुराने एपिसोड्स कमाल थे. 

ऐसे यूज़र्स की भरमार थी जो चाहते थे कि अब शो को खतम, टाटा, बाय-बाय कर देना चाहिए. खींचना नहीं चाहिए. शैलेश से पहले नेहा मेहता, भव्य गांधी, निधि भानुशाली और गुरुचरण सिंह जैसे एक्टर्स को भी रिप्लेस किया जा चुका है. शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी लंबे समय से शो में नज़र नहीं आ रही हैं. उनके कमबैक की खबरों पर सिर्फ अटकलें बनी रहती हैं. हाल ही में असित मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऑडियंस की तरह वो खुद दिशा का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन इस बात को भी समझते हैं कि अब दिशा की अपने परिवार के प्रति भी कुछ ज़िम्मेदारियां हैं.      

वीडियो: शैलेश लोढ़ा के जाने पर मेकर्स ने क्या कहा?

Advertisement