The Lallantop

सूर्या ने बताया वो 'विक्रम' में रोलेक्स का रोल नहीं करने वाले थे, फिर उन्हें एक फोन आ गया

कमल हासन की 'विक्रम' में सूर्या ने 'रोलेक्स' नाम के क्राइम लॉर्ड का रोल किया था. वो फिल्म के आखिरी 10-15 मिनट में दिखते हैं.

post-main-image
फिल्म 'विक्रम' के एक सीन में सूर्या.

9 अक्टूबर की रात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ का आयोजन हुआ था. इस इवेंट में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम चारों इंडस्ट्रीज़ की फिल्मों और एक्टर्स को अवॉर्ड दिया जाना था. यहां तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या भी पहुंचे थे. सूर्या को 'सोराराई पोट्रू' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस इवेंट में सूर्या ने 'विक्रम' फिल्म से अपने कैरेक्टर रोलेक्स की बात की. उन्होंने कहा कि वो ये फिल्म नहीं करने वाले थे. 'विक्रम' में उन्होंने सिर्फ एक आदमी के कहने पर काम किया.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ के मेन इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो तब का है, जब सूर्या बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने स्टेज पर गए थे. वो जैसे ही स्टेज पर पहुंचे ऑडियंस रोलेक्स-रोलेक्स चिल्लाने लगी. अवॉर्ड सेरेमनी के होस्ट रमेश अरविंद ने सूर्या से पूछा कि क्या रोलेक्स का कैरेक्टर किसी और फिल्म में दिखेगा. इसके जवाब में सूर्या ने कहा, कि ये तो समय बताएगा. हालांकि अगर उन्हें ये किरदार निभाने के मौका मिलेगा, तो वो ज़रूर करेंगे.

सूर्या ने यहां 'विक्रम' और रोलेक्स के कैरेक्टर पर स्पिन ऑफ फिल्म बनाने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि ये फिल्म उन्होंने सिर्फ कमल हासन की वजह से की. इस बारे में बात करते हुए सूर्या कहते हैं-

''मैं आज जो भी हूं. नहीं फर्क पड़ता मैं लाइफ में क्या कर रहा हूं और क्या नहीं. कमल सर हमेशा से मेरे इंस्पिरेशन रहे हैं. जब उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि मेरे लिए उनके पास एक मौका है, तो मैं उसे हाथ से नहीं जाने देना चाहता था. मैं ये सबको बताना चाहता हूं कि जब आप डरे होते हैं, तभी छलांग मारना चाहते हैं. ये मेरे लिए बिल्कुल ऐन वक्त पर लिया गया फैसला था. मैं लोकेश को फोन करके, ये फिल्म करने से मना करने वाला था. मगर मैंने ये फिल्म सिर्फ एक आदमी के लिए की.'' 

'सोरारई पोट्रू' में परफॉरमेंस के लिए सूर्या को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. ये अवॉर्ड उन्हें अजय देवगन के साथ दिया गया है. और अब उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत लिया है. जहां तक बात रही 'विक्रम' की, तो इस फिल्म में सूर्या ने 'रोलेक्स' नाम के क्राइम लॉर्ड का रोल किया था. वो फिल्म के आखिरी 10-15 मिनट में नज़र आते हैं. और मजमा लूटकर चले जाते हैं. सूर्या के अलावा इस फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल जैसे एक्टर्स ने काम किया था. 'विक्रम' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था. जिन्हें 'कैथी' और 'मास्टर' जैसी फिल्म डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है.

'विक्रम' ने दुनियाभर से 400 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की. ये तमिल नाडु से सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है. तमिल नाडु टिकट खिड़की से इस फिल्म ने 172 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. मणिरत्नम की PS-1, 156 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर है. तमिल नाडु से तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 'बाहुबली 2'. इसने 155 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.

'विक्रम' और रोलेक्स के किरदार की सफलता को देखते हुए, इस पर स्पिन ऑफ फिल्म बनाने की बात चल रही थी. कहा जा रहा था कि लोकेश कनगराज अपने यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए रोलेक्स की कहानी पर सोलो फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालांकि इसको लेकर मेकर्स की ओर से किसी तरह की अनाउंसमेंट नहीं आई है.  

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- विक्रम