Sunny Deol की Gadar 2 को रिलीज़ हुई 42 दिन बीत चुके हैं. अब भी फिल्म गिने-चुने थिएटर्स में चल रही है. कमाई के लिहाज से इसे ऑल टाइम ग्रॉसर कहा जा रहा है. क्योंकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ रुपए के कुछ कम रह गया है. फिल्म का देशभर से नेट कलेक्शन 515 करोड़ रुपए के आसपास रहेगा. डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 620 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. 'गदर 2' के बजट और कमाई की तुलना करें, तो प्रोड्यूसर्स भयंकर फायदे में रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बजट समेत सारे खर्चे निकाल दें, तब भी ज़ी स्टूडियोज़ को इस फिल्म से 340 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
सनी देओल की 'गदर 2' के मेकर्स ने फिल्म से 353 परसेंट का प्रॉफिट कमा लिया
'गदर 2' से प्रोड्यूसर्स ने भयंकर पैसा कमाया है. इस प्रॉफिट में से थोड़े-थोड़े पैसे सनी देओल और डायरेक्टर अनिल शर्मा को भी शेयर करेंगे. पढ़िए 'गदर 2' की कमाई का पूरा गणित.

'गदर 2' को बनाने की लागत थी 60 करोड़ रुपए. 15 करोड़ रुपए मेकर्स ने प्रिंट और पब्लिसिटी में खर्च किए. टोटल बजट बना- 75 करोड़ रुपए. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 650 करोड़ रुपए के पार. 'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 515 करोड़ तक रह सकता है. इंट्रेस्टिंग बात ये कि 'गदर 2' को सिर्फ हिंदी में रिलीज़ किया गया था. उस लिहाज से देखें, तो हिंदी बेल्ट में ये शाहरुख खान की 'पठान' से ज़्यादा सफल फिल्म रही. 'पठान' का हिंदी नेट कलेक्शन 513 करोड़ रुपए था. 'गदर 2' अब तक 512.75 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है. कुछ एक सिनेमाघरों में फिल्म अभी भी चल रही है. इसलिए फिल्म का लाइफटाइम कलेक्श 515 करोड़ रुपए मानकर चला जा रहा है. जो कि 'पठान' से ज़्यादा है.
75 करोड़ रुपए के बजट पर बनी इस फिल्म से मेकर्स ने 340 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है. अगर इसे टैक्स वगैरह निकाल दें, तो नेट प्रॉफिट 265 करोड़ रुपए बैठता है. यानी फिल्म का रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट (ROI) 353 परसेंट है. ये तो थिएट्रिकल कलेक्शन हो गया. 'गदर 2' तो नॉन-थिएट्रिकल बिज़नेस से ही अपने बजट से तकरीबन दो गुणा कमाई करने वाली है. पिंकविला की उसी रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूज़िक राइट्स की कीमत 130 करोड़ रुपए है.
'गदर 2' फुटफॉल्स के मामले में भी पिछले 7 सालों में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. सनी देओल स्टारर इस फिल्म के 3.5 करोड़ टिकट बिके. बताया रहा है कि सनी देओल और डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म की कमाई में से कुछ प्रॉफिट शेयर करेंगे. उनकी ऐसी डील हुई है. मगर 'गदर 2' से आई कमाई का बड़ा हिस्सा ज़ी स्टूडियोज़ के पास जाएगा. क्योंकि वो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
फिल्म की इस तरह की कमाई नोस्टैल्जिया फैक्टर का बहुत बड़ा हाथ रहा. 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: गदर 2 के बाद सनी देओल, बॉर्डर 2, मां तुझे सलाम और बाप समेत इन 6 फिल्मों में दिखेंगे