The Lallantop

'बॉर्डर 2' की कमाई 300 करोड़ पार, फिर भी मेकर्स की चिंता क्यों बढ़ी?

फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छा पैसा कमाया था. उसके बाद से भी ये रोज़ाना दहाई अंक में कमाई करती जा रही है.

Advertisement
post-main-image
'बॉर्डर 2' को 'केसरी' वाले अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.

Sunny Deol स्टारर Border 2 की रिलीज़ को एक हफ़्ता पूरा हो चुका है. इस दौरान फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी को ऑडियंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिर भी ये रोज़ाना दहाई अंक में कमाई करती जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'बॉर्डर 2' रीपब्लिक डे से ठीक पहले 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. चूंकि इसके इर्द-गिर्द कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं आई, इसलिए शुरुआती वीकेंड पर फिल्म ने दमदार कलेक्शन कर लिया था. ओपनिंग डे पर इसने 30 करोड़ रुपये कमाए थे. वो भी तब, जब इसके कई मॉर्निंग शोज़ तकनीकी कारणों से रद्द कर दिए गए थे. ये ‘गदर 2’ के 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग वाले रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई. मगर इस दौरान फिल्म ने 'धुरंधर 2' को ज़रूर पछाड़ दिया. रणवीर सिंह की मूवी ने अपने पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे.

दूसरे दिन 'बॉर्डर 2' की कमाई में बढ़त देखने को मिली थी. उस दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपये कमाए थे. रविवार को डोमेस्टिक मार्केट में ये आंकड़ा 54.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस तरह पहला वीकेंड बीतने तक मूवी ने सिर्फ़ भारत में 121 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था.

Advertisement

फिर आया सोमवार और सोमवार के साथ गणतंत्र दिवस भी. ये तय था कि 'बॉर्डर 2' इस दिन बड़ा कलेक्शन करेगी. हुआ भी यही. सोमवार होने के बावजूद मूवी ने उस दिन 59 करोड़ रुपये छाप लिए. ये सिनेमा इतिहास में किसी भी हिन्दी फिल्म का सबसे बड़ा फर्स्ट मंडे कलेक्शन है.

हालांकि लगातार चार दिन की चढ़ाई के बाद फिल्म पांचवें दिन ढलान पर आ गई. उस दिन मूवी ने 20 करोड़ रुपये कमाए थे. छठे दिन ये आंकड़ा गिरकर 13 करोड़ रुपये पर आ गया. और गुरुवार यानी रिलीज़ के सातवें दिन इसने 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. मगर फायदे का सौदा ये है कि मूवी अब भी कुछ समय तक बड़ी टक्कर से सुरक्षित रहेगी. 30 जनवरी को रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' और राही अनिल बर्वे की 'मायासभा' रिलीज़ हो रही हैं. मगर उनसे 'बॉर्डर 2' पर कुछ बुरा असर पड़ेगा, इसके आसार कम ही हैं.

'बॉर्डर 2' ने भारत में अपने पहले हफ़्ते में 224.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ग्रॉस कलेक्शन में ये आंकड़ा 268.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म ने 41 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह हफ़्ते भर में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 309.5 करोड़ रुपये के पार चला गया है.

Advertisement

इस कमाई को देखकर ही मेकर्स ने ‘बॉर्डर 3’ की अनाउंसमेंट कर डाली है. मगर अभी ‘बॉर्डर 2’ की राह में कुछ रोड़े आने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी न के बराबर है. सोशल मीडिया पर भी चार दिन की बयार के बाद 'बॉर्डर 2' को लेकर सुस्ती छा गई है. गाने भी अब फ़ीके पड़ने लगे हैं. ऐसे में फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं, ये देखना होगा. 

वीडियो: फिल्म रिव्यू: कैसी है सनी देओल की 'बॉर्डर 2' फिल्म?

Advertisement