The Lallantop
Logo

प्रोड्यूसर का दावा, अक्षय कुमार ने बड़ा नुकसान करवा दिया

2009 की मूवी 8X10 Tavseer का कॉन्सेप्ट तो बढ़िया था. मगर सिनेमाघरों में लोगों ने उसे बिल्कुल ही नकार दिया. इसे Shailendra Singh ने प्रोड्यूस किया था. मगर अक्षय की मूवी से उन्हें 85 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

Advertisement

साल 2009 से 2016 के बीच Akshay Kumar ने कई फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ तो बड़ी हिट हुईं. मगर अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं. ऐसे ही एक फिल्म थी 8X10 Tavseer. 2009 में आई उस मूवी का कॉन्सेप्ट तो बढ़िया था. मगर सिनेमाघरों में लोगों ने उसे बिल्कुल ही नकार दिया. फिल्म को Dor, Dhol, Firaaq और Malaamaal Weekly जैसी मूवीज़ बनाने वाले Shailendra Singh ने प्रोड्यूस किया था. मगर अक्षय की मूवी से उन्हें 85 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने अक्षय को लेकर उनकी राय हमेशा के लिए बदल दी. क्या कहा है शैलेंद्र ने, जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement