The Lallantop

सनी देओल और सलमान खान की इस फोटो ने इंटरनेट तोड़ दिया है

Gadar 2 के दौरान Sunny Deol के समर्थन में उतरने वाले Salman Khan इकलौते स्टार थे. सनी ने हिसाब चुकता कर लिया.

post-main-image
सनी देओल और सलमान खान की वायरल फोटो.

इन दिनों Salman Khan और Sunny Deol की एक फोटो इंटरनेट तोड़ रही है. इस तस्वीर में सनी, सलमान को अपनी बाजुओं में जकड़े नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया-

"जीत गए."

अब इस कैप्शन के कई मायने निकाले जा रहे हैं. अव्वल, तो ये सीधा सलमान और सनी की 1996 में आई फिल्म 'जीत' का रेफरेंस है. दूसरी चीज़, सनी ये बात सलमान को 'टाइगर 3' की सफलता के लिए बधाई देने के लिए कह रहे हैं. इसका एक मतलब ये भी हो सकता है कि सनी ने लंबे अरसे के बाद 'गदर 2' के तौर पर एक सफल पिक्चर दी. वहीं सलमान भी पिछली कुछ फिल्मों के बाद 'टाइगर 3' से फॉर्म में लौटे हैं. इसलिए 'जीत गए'.

इससे पहले भी सनी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- 'टाइगर ज़िंदाबाद'. जहां तक रही 'टाइगर 3' की बात, तो फिल्म ने दुनियाभर से 375 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म का इंडिया कलेक्शन 238 करोड़ रुपए के आसपास है. 'टाइगर 3' के कलेक्शंस और बेहतर हो सकते थे. मगर क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से फिल्म की कमाई में मजबूत सेंध लगी है. हालांकि ये कमाई भी सलमान के स्टारडम के मयार की नहीं है. उम्मीद थी कि 'पठान', 'जवान' और 'गदर 2' के बाद 'टाइगर 3' भी देशभर से 500 करोड़ रुपए कमाएगी. मगर देश छोड़िए, वर्ल्डवाइड ये फिल्म 500 करोड़ पार कर जाए, तो कुछ बात हो.

sunny deol, tiger 3, salman khan,
सनी देओल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनग्रैब.

'गदर 2' के दौरान सलमान खान वो इकलौते सुपरस्टार थे, जिन्होंने सनी देओल की फिल्म के बारे में बात की. या उन्हें किसी किस्म की शुभकामना दी थी. वरना पूरी इंडस्ट्री चुप्पी साधे बैठी थी. 'टाइगर 3' के साथ भी कमोबेश यही हाल है. इसलिए सनी देओल भी सलमान के समर्थन में उतरे.

सनी देओल और सलमान खान ने 1996 में 'जीत' नाम की फिल्म में काम किया था. इसमें इन दोनों के अलावा तबू, करिश्मा कपूर और अमरीश पुरी जैसे एक्टर्स भी नज़र आए थे. 'जीत' को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था. सनी देओल ने जब से सलमान के साथ फोटो पोस्ट की है, फैन्स कमेंट बॉक्स में उन्हें 'जीत 2' बनाने के लिए कह रहे हैं. वहीं कुछ फैन्स का कहना है कि सनी और सलमान को किसी फिल्म में साथ काम करना चाहिए. क्योंकि आज कल वैसे भी दो हीरो फिल्मों का दौर लौट आया है.

सलमान खान आने वाले दिनों में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इसे 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करने वाले हैं. इसके अलावा वो 'टाइगर वर्सज़ पठान' में भी काम करने वाले हैं.