The Lallantop

'बॉर्डर 2', 'रामायण', 'लाहौर 1947' पर सनी देओल ने तगड़ा अपडेट दे दिया

Sunny Deol ने कहा Gadar 2 के बाद उनके लिए सबकुछ फिर से शुरू हो गया है.

Advertisement
post-main-image
सनी देओल की 'लाहौर 1947' इस साल रिलीज़ होने वाली है.

Gadar 2 की सक्सेस के बाद Sunny Deol के पास बहुत सारी फिल्में हैं. जिसमें से एक है Jaat. जिसका ट्रेलर आ चुका है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी ने अपनी आने वाली कुछ बिग बजट फिल्मों पर तगड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने Border 2, Lahore 1947 और Ramayana जैसी फिल्मों पर बात की.

Advertisement

सनी देओल इन दिनों Border 2 की शूटिंग कर रहे हैं. जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे. फिर सनी देओल, राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही  Lahore 1947 में दिखाई देंगे. जिसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. इसके अलावा खबरें हैं कि सनी देओल नितेश तिवारी की बिग बजट फिल्म Ramayana में भी अहम किरदार निभा सकते हैं.

'जाट' के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल से पूछा गया कि वो इन फिल्मों पर अपडेट दें तो बोले,

Advertisement

'' 'गदर 2' ने मेरे लिए सब कुछ दोबारा से शुरू कर दिया. मैं हमेशा से सोचता था कि और बड़ी फिल्में करूं. अब ऐसा हो रहा है. 'लाहौर 1947' इस साल रिलीज़ होगी. बाकी जिन दो प्रोजेक्ट्स के बारे में आप बात कर रहे हैं, मैं फिलहाल उन पर कुछ नहीं कह सकता. मगर वादा करता हूं वक्त आने पर इनपर ज़रूर बात करूंगा.''

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'रामायण' में सनी देओल, हनुमान के रोल में होंगे. हालांकि मेकर्स ने इसे अभी तक कंफर्म नहीं किया है. जब सनी देओल से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ना तो इन पर काम करने वाली खबरों पर हामी भरी, ना ही इन खबरों को गलत बताया.

अब मेकर्स की तरफ से की जाने वाली ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है. जब वो सनी देओल की कास्टिंग पर मुहर लगाएंगे. उनके अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, लारा दत्ता, शीबा चड्ढा और यश जैसे कलाकार नज़र आएंगे. रणबीर कपूर, भगवान राम का रोल निभाएंगे. साई पल्लवी, सीता बनेंगी और यश, रावण का किरदार निभाएंगे.

Advertisement

बाकी सनी देओल की फिल्म 'जाट' की बात करें तो इसे उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. पिक्चर में रणदीप हुड्डा, विनीत सिंह और राम्या कृष्णनन जैसे एक्टर्स होंगे. पिक्चर 10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: जानिए कैसा है सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर?

Advertisement