Stree 2 की OTT release डेट आई, Ramayana के लिए शूटिंग शुरू करेंगे Yash और Sunny Deol, Jr NTR की Devara का Trailer आया, फिल्म ने इतिहास रचा. Cinema की दुनिया में आज दिन भर जो भी हुआ वो सब आपको यहां जानने मिलेगा.
सनी देओल और यश 'रामायण' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे
Yash Ramayana में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. इसके लिए उनके कई लुक टेस्ट भी हुए.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त और जैकी श्रॉफ 'हाउसफुल 5' में साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. फिल्म इसी महीने से फ्लोर पर जाएगी जिसके लिए लंदन में भारी भरकम शूट प्लान किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
# 'स्त्री 2' की ओटीटी रिलीज़ डेट आईराजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. ट्रैक tollywood में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 27 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है.
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से छपी खबर में बताया कि यश, नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए दिसंबर से शूट शुरू करेंगे. खबर है कि यश 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. इसके लिए उनके कई लुक टेस्ट भी हुए. इसके साथ ही 2025 की गर्मियों में सनी देओल भी अपने पार्ट के लिए शूट शुरू कर देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का 90 परसेंट शूट पूरा हो चुका है.
# 'भूल भुलैया 3'-'सिंघम अगेन' के क्लैश पर बोलीं प्रोड्यूसरइस साल दिवाली पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है. इसके बारे में बात करते हुए 'सिंघम अगेन' की प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की. कहा, ''ये सारे बिज़नेस डिसिज़न्स हैं. ये किसी ईगो या किसी तरह के शक्ति प्रदर्शन करने के लिए नहीं लिए गए हैं. मैं ये कह सकती हूं कि हमारी फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की 'एवेंजर्स' जैसी है."
# ट्रेलर से पहले NTR Jr. की 'देवरा' ने रचा इतिहासNTR Jr. और जाह्नवी कपूर की 'देवरा' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर आने से पहले ही फिल्म ने इतिहास रच दिया है. ट्रैक tollywood की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में प्री- बुकिंग से 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म को कोरताला सिवा ने डायरेक्ट किया है. 'देवरा' 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
रजनीकांत की 'वेट्टैयन' के बाद डायरेक्टर टी जे न्यानवेल अब 'डोसा किंग' नाम की एक फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं. इसे जंगली पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगी. ये एक थ्रिलिंग ड्रामा फिल्म है जो डोसा किंग के नाम से मशहूर पी राजागोपाल और जीवा ज्योति से इंस्पायर्ड होगी. लेकिन इसमें फिक्शन का पुट भी डाला जाएगा. जल्द ही फिल्म की कास्टिंग शुरू होगी.
वीडियो: नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमिताभ बच्चन क्या करने वाले हैं?