The Lallantop

'गदर 2' हिट करवाने के लिए मेकर्स ने अपना तुरुप का पत्ता निकाला है

'गदर' के म्यूज़िक की पॉपुलरिटी भुनाना चाह रहे हैं मेकर्स.

post-main-image
गदर 2 का म्यूजिक भी बेहतरीन होने की उम्मीद है

Gadar- Ek Prem Katha सनी देओल की 2001 में आई फिल्म. भयानक हिट. पांच करोड़ से ज़्यादा लोगों ने थिएटर में ये फिल्म देखी. अब इसका दूसरा पार्ट यानी 'Gadar-2' रिलीज के लिए तैयार है. खबर है कि इसमें 'गदर' के गाने 'उड़ जा काले कावा' का रिप्राइस्ड वर्जन भी शामिल होगा.

दरअसल 'गदर' को सिर्फ और सिर्फ उसके एक्शन और डायलॉग की वजह से ही नहीं जाना जाता है. इसका म्यूजिक भी बहुत पसंद किया गया था. 'मैं निकला गड्डी लेके', 'मुसाफिर जाने वाले' और 'उड़ जा काले कावा' सबसे ज़्यादा पसंद किये थे. फिल्म के हिट होने में म्यूजिक की भी अहम भूमिका थी. इसी को भुनाने के लिए मेकर्स ने अब इसके एक गाने को गदर-2 में शामिल करने की बात कही है. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक 'उड़ जा काले कावा' का रिप्राइस्ड वर्जन 'गदर 2' में होगा.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार 'उड़ जा काले कावा' गदर का एंथम बन गया था. ये सकीना और तारा की लव स्टोरी को एक तरह का ट्रिब्यूट था. ‘गदर 2’ इसके बिना अधूरी होगी. इस गाने को उदित नारायण, प्रीति उत्तम और निहार एस ने मिलकर गाया था. फिल्म का म्यूजिक उत्तम सिंह ने दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि 'गदर 2' में ये गाना बहुत निर्णायक मौके पर आएगा. ये गाना फिल्म की कहानी को एक नया मोड़ देगा. 2001 में आई 'गदर' में भी ये गाना बहुत निर्णायक मोड़ पर आता है. उसमें गाने के दो वर्जन थे. एक सनी देओल गाते हैं और दूसरा अमीषा पटेल.

‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ होगी. लेकिन इससे पहले फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. पहली वाली ‘गदर’ में सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला आइकॉनिक सीन तो सबको याद होगा. ऐसा ही कुछ 'गदर 2' में होने वाला है. सनी देओल उर्फ तारा सिंह इस बार सीमेंट का खंभा उखाड़ते हुए नज़र आएंगे.    

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी. ये क्लिप ‘गदर 2’ की शूटिंग के समय की बताई जा रही थी. इसमें तारा सिंह को एक सीमेंट के खंभे से बांधा गया है. तारा सिंह अपने क्लासिक 'गदर' वाले लुक में नजर आ रहे हैं. तारा को गुस्सा आता है. वो सीमेंट के खंभे को उखाड़ कर अलग कर देता है. ऐसा ही एक सीन पहली वाली गदर में था. जहां पाकिस्तानियों से लड़ते वक्त तारा सिंह ने हैंडपंप उखाड़ फेंका था.

बीते दिनों ज़ी स्टूडियोज़ ने 2023 में आने वाले अपने प्रोजेक्ट्स पर एक मोन्टाज जारी किया था. इसमें ‘गदर 2’ की भी एक महीन सी झलक थी. इसमें सनी देओल बैलगाड़ी का चक्का उठाए नज़र आ रहे थे. वो चक्का किसी के ऊपर फेंक रहे थे. पहली वाली ‘गदर’ की तरह ही 'गदर 2' को भी अनिल शर्मा ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे एक्टर्स काम करते हुए नजर आएंगे. ‘गदर 2’ की शूटिंग 2022 के बीच में शुरू हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, इंदौर, लखनऊ और मुंबई में हुई. अब इंतज़ार है, गदर-2 का और 'उड़ जा काले कावा' का.

वीडियो: गदर 2 की तैयारी में सनी देओल की गदर- एक प्रेम कथा को री-रिलीज़ किया जा रहा, पूरा खेला जानिए