The Lallantop

सनी देओल, आमिर खान, रजनीकांत, ऋतिक रौशन...2025 का सबसे बड़ा क्लैश!

Hrithik Roshan, Jr. NTR, Sunny Deol, Rajinikanth की तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज़ पर नज़र. Aamir Khan का दो फिल्मों से खास कनेक्शन.

post-main-image
सनी देओल, ऋतिक रोशन और रजनीकांत की फिल्में एक ही दिन रिलीज़ हो सकती हैं.

साल 2025 में कुछ बहुत बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर की War 2 से लेकर Sunny Deol की Lahore: 1947 जैसी बड़े बजट की बड़ी फिल्मों का नाम शामिल हैं. अब खबर है कि 2025 में इन बड़ी फिल्मों का एक बहुत बड़ा क्लैश होने जा रहा है. चार बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में एक ही समय पर रिलीज़ की जा सकती हैं. कौन-कौन सी हैं ये फिल्में और कब हो सकती हैं रिलीज़, आइए जानते हैं.

अयान मुखर्जी 'वॉर 2' को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म पर बड़ी बारीकी से काम चल रहा है. इस साल 14 अगस्त को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जानी है. मगर ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म सोलो रिलीज़ नहीं होने वाली. इसके साथ दो बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर उतरेंगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 का अगस्त महीना इन बड़ी के क्लैश का गवाह बनेगा. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि ये सारी फिल्म स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते में एक साथ रिलीज़ हो सकती हैं. सोर्स ने बताया,

'' 'लाहौर 1947' भारत के स्वतंत्रता को सेलिब्रेट करने वाली फिल्म है. इसलिए इसे तो 15 अगस्त वाले हफ्ते में ही रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स जल्द ही बहुत मैसिव तरीके से इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे.''

सोर्स ने आगे कहा,

''रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' भी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भी पिक्चर को स्वतंत्रता दिवस के टाइम पर ही रिलीज़ करने की प्लानिंग की है.''

कमाल की बात ये है कि दोनों ही फिल्मों से आमिर खान का खास कनेक्शन है. 'लाहौर 1947' तो आमिर ने प्रोड्यूस की है. डायरेक्टर हैं राजकुमार संतोषी. बताया जा रहा है कि फिल्म में आमिर खान का गेस्ट अपीरिएंस हैं. उधर रजनीकांत की 'कुली' में भी आमिर खान का स्पेशल कैमियो है. वो छोटा मगर बहुत ज़रूरी रोल निभाने वाले हैं. अब सारी ही फिल्मों की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट का इंतज़ार है.

वैसे, इतना तय है कि अगर ये तीनों फिल्में साथ रिलीज़ हुईं तो इनकी कमाई पर इसका असर ज़रूर पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि पहले कभी बड़ी फिल्मों का क्लैश नहीं हुआ. हालिया उदाहरण 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का है. भले ही दोनों फिल्मों ने अच्छा बिज़नेस किया हो मगर क्लैश की वजह से इनको शो शेयरिंग, स्क्रीन्स से लेकर कई मेजर समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से इसकी कमाई पर भी असर पड़ा था. 

वीडियो: 'वॉर 2' के सेट पर चोटिल हुए Jr. NTR, अब दो महीने तक नहीं करेंगे शूट