The Lallantop

भारतीय सिनेमा इतिहास में दूसरे वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'स्त्री 2'

Shraddha-Rajkummar की Stree 2 ने दूसरे वीकेंड पर इतनी कमाई की कि Gadar, Animal, Jawan, सबको पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
'स्त्री 2' ने 400 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है.

Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 को रिलीज़ हुए 11 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा वीकेंड पूरा कर लिया है. इसमें भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. ‘स्त्री 2’ ने दूसरे वीकेंड में कुल 93 करोड़ रुपए कमाए हैं. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने Sunny Deol की Gadar 2, Ranbir Kapoor की Animal और Shah Rukh Khan की Jawan की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दसवें दिन फिल्म ने 40.75 करोड़ रुपए कमाई की है. साथ ही ‘स्त्री 2’ का कुल कलेक्शन 400 करोड़ रुपए की पार चला गया है.

‘स्त्री 2’ की प्रति दिन कमाई सिलसिलेवार तरीके से आप नीचे जान सकते हैं-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बुधवार (पेड प्रीव्यूज़)- 9.40 करोड़ रुपए 
गुरुवार (पहला दिन)- 55.40 करोड़ रुपए 
शुक्रवार (दूसरा दिन)- 35.30 करोड़ रुपए 
शनिवार (तीसरा दिन)- 45.70 करोड़ रुपए 
रविवार (चौथा दिन)- 58.20 करोड़ रुपए 
सोमवार (पांचवा दिन)- 38.40 करोड़ रुपए
मंगलवार (छठवां दिन)- 26.80 करोड़ रुपए
बुधवार (सातवां दिन)- 20.40 करोड़ रुपए
गुरुवार (आठवां दिन)- 18.20 करोड़ रुपए
शुक्रवार (नौवां दिन)- 19.30 करोड़ रुपए
शनिवार (दसवां दिन)- 33.80 करोड़ रुपए
रविवार (ग्यारहवां दिन)- 40.75 करोड़ रुपए

टोटल- 401.65 करोड़ रुपए  

Advertisement

(सभी आंकड़े ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक)

‘स्त्री 2’ को दूसरे खाली वीकेंड का फायदा मिला. कमाई में इसका फायदा भी हुआ. अब सोमवार के दिन जनमाष्टमी का त्योहार है. देश के अधिकतर हिस्सों में इसकी छुट्टी रहती है. इस दिन भी फिल्म की तगड़ी कमाई बरकरार रह सकती है. ऐसे में अब ‘स्त्री 2’ के लिए 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूना बच्चों का खेल सरीखा हो गया है. जिस रफ्तार से ये फिल्म कमाई कर रही है, ये भी संभव है कि ये ‘जवान’ को पीछे छोड़ते हुए हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. इसका एक कारण ये है कि इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म नहीं आने वाली है. जो ‘स्त्री 2’ को टक्कर दे सके.

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स ने काम किया है. वरुण धवन और अक्षय कुमार फिल्म में गेस्ट रोल्स में नज़र आए. ‘स्त्री 2’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट. फिल्म में उन्होंने कैमियो भी किया है.

Advertisement

इस वीकेंड 'स्त्री 2' इकलौती रिलीज़ नहीं थी. इसके साथ अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' भी रिलीज़ हुई थी. इनकी कमाई की बात करें तो 'वेदा' ने ग्यारह दिनों में 19.25 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं 'खेल-खेल में' ने चार दिनों में 23.15 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं.

वीडियो: Stree 2 के 4 कैमियोज़ ने सिनेमाहॉल में धमाल मचा दिया है

Advertisement