साल 2018 में Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की फिल्म Stree रिलीज़ होती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती है. क्रिटिक्स से सराहना पाती है. इसके बाद फिल्म के मेकर्स Maddock Films एक प्लान बनाते हैं, कि यहां से अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत की जाए. आगे इस यूनिवर्स में Munjya, Stree 2 और Bhediya जैसी फिल्में आती हैं. अब इस फेहरिस्त में नया नाम है, Thamma. Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna, Nawazuddin Siddiqui और Paresh Rawal जैसे एक्टर्स अहम रोल्स में हैं. चूंकि ये सभी फिल्में एक यूनिवर्स से जुड़ी हुई हैं, इसलिए इन फिल्मों के किरदार एक-दूसरों की फिल्मों में नज़र आते रहे हैं. जैसे ‘भेड़िया’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना दिखाई दिए थे. ठीक उसी तरह अब ‘थामा’ में भी कई एक्टर्स ने कैमियो किया. ये एक्टर्स कौन-से हैं, और किन किरदारों में नज़र आए, अब वही बताते हैं. आगे बढ़ने से पहले बता दें कि अगर आपने ‘थामा’ नहीं देखी है तो रुक सकते हैं, क्योंकि डगर मुश्किल है, स्पॉइलर्स मिलेंगे.
'थामा' के वो 5 कैमियो जिन्होंने सिनेमाघरों का माहौल रंगारंग कर दिया!
'थामा' के ज़रिए मेकर्स हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की कहानी को आगे लेकर गए हैं.


#1. सत्यराज: साल 2024 में आई ‘मुंज्या’ इस यूनिवर्स की सरप्राइज़ हिट थी. उस फिल्म में सत्यराज ने एल्विस करीम प्रभाकर का रोल किया था. ये किरदार मुंज्या को भगाने में मदद करता है. इसे ‘थामा’ में फिर से लाया गया. हालांकि ये नई बात नहीं थी, क्योंकि मेकर्स ने ‘थामा’ के ट्रेलर में ही सत्यराज के किरदार को दिखा दिया था.
#2. अभिषेक बैनर्जी: अभिषेक के किरदार जना ने ‘स्त्री’ में मेजर रोल किया था. स्त्री उसी को अपने वश में करती है. ‘स्त्री’ के अलावा ‘भेड़िया’ में भी जना का फुल-फ्लेज्ड रोल था. उसके बाद अब ‘थामा’ में भी जना को लाया गया. इससे मेकर्स ने ‘थामा’ को सीधे तौर पर ‘स्त्री’ से जोड़ दिया.
#3. वरुण धवन: ‘भेड़िया’ के अंत में बताया जाता है कि दिल्ली में एक वैम्पायर का आतंक फैल रहा है. दिखाया जाता है कि वरुण का किरदार भेड़िया उसी वैम्पायर से लड़ने के लिए दिल्ली जाएगा. वो लड़ाई ‘थामा’ में घटती है. वरुण धवन और आयुष्मान खुराना के बीच एक एक्शन सीन है जो फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है. लोग लिख रहे हैं कि वरुण को इतने बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है जैसा ट्रीटमेंट उन्हें ‘भेड़िया’ में भी नहीं मिला.
#4. नोरा फतेही: ‘स्त्री’ में एक गाना था, ‘कमरिया’. उस गाने के लिए लोकल डांसर को बुलाया जाता है. नॉर फतेही ने उस डांसर का रोल किया था. ‘थामा’ में उन्होंने अपने किरदार को रिप्राइज़ किया है. ‘थामा’ के गाने ‘दिलबर की आंखों का’ में नोरा नज़र आई हैं.
#5. अक्षय कुमार: जब मैडॉक ने अपना यूनिवर्स शुरू किया तब सभी के मन में एक सवाल था, कि इस यूनिवर्स का मेन विलेन कौन होगा. यानी इस यूनिवर्स का थानोस कौन होगा. ‘स्त्री 2’ के ज़रिए उन्होंने इस सवाल को सुलझाने की कोशिश की. ‘स्त्री 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया कि अक्षय का किरदार सरकटा की शक्तियां लेकर उसकी जगह ले लेता है. ‘थामा’ में सीधे तौर पर अक्षय को नहीं दिखाया गया, लेकिन सरकटा का रेफ्रेन्स दिया गया है.
‘स्त्री’ फिल्मों के डायरेक्टर अमर कौशिक भी अपनी फिल्म के डांस नम्बर्स में कैमियो करते हैं. वो ‘थामा’ के गाने ‘पॉइज़न बेबी’ में भी नज़र आए हैं. बाकी ‘थामा’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का अनुमान है कि ये पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपये के बीच का कलेक्शन कर सकती है.
वीडियो: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थम्मा' के मेकर्स को क्या डर सता रहा है, क्या 'एक दीवाने की दीवानीयत' बाज़ी मार जाएगी?