SS Rajamouli की RRR दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. कुछ दिन पहले फिल्म को जापान में रिलीज़ किया गया. RRR वहां की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके सीक्वल की चर्चा जोर पकड़ रही है. अप्रैल में हुए RRR की सक्सेस पार्टी में जूनियर NTR और Ram Charan ने इस पर बात की थी. अब राजामौली ने RRR 2 के बनने की खबरों पर मोहर लगा दी है. उन्होंने एक इंटरनेशनल इवेंट में कहा कि उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद RRR के सीक्वल की कहानी पर काम कर रहे हैं.
RRR 2 बनाएंगे राजामौली, कहानी पर शुरू हो चुका है काम
राजामौली से पहले सुपरस्टार NTR जूनियर भी RRR सीक्वल बनाने की बात कह चुके हैं.

RRR दुनियाभर से 1200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म के वर्ल्डवाइड इतना पसंद किया गया. इसलिए सबलोग पूछ रहे हैं कि राजामौली इसका सीक्वल बनाएंगे क्या. RRR की रिलीज़ के बाद ऑस्कर लॉबिइंग के लिए राजामौली अमेरिका में ही हैं. वो शिकागो के एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां उनसे पूछा गया कि क्या वो RRR 2 के बारे में कुछ सोच रहे हैं. राजामौली ने कहा-
''मेरे पिता मेरी सभी फिल्मों के स्टोरी राइटर रहे हैं. हमने RRR 2 के बारे में थोड़ा डिस्कस किया. अब वो फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं.''
इसे ऐसे देखा जा रहा है कि राजामौली ने RRR 2 बनाने की बात कंफर्म कर दी है. विजयेंद्र प्रसाद ने इससे पहले 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट पर काम करने की बात कह चुके हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब RRR के सीक्वल की बात हुई है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न के थिएट्रिकल राइट्स जयंतिलाल गडा की पेन स्टूडियोज़ ने खरीदे थे. फिल्म की सफलता के बाद जयंतिलाल गडा ने 6 अप्रैल को एक सक्सेस पार्टी दी. यहां फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा आमिर खान, जावेद अख्तर और करण जौहर समेत कई सेलेब्रिटीज़ पहुंचे थे. यहां फिल्म में कोमाराम भीम का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार NTR जूनियर ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने पर कहा था-
''मैं श्योर हूं कि अगर वो (राजामौली) इस फिल्म का सीक्वल नहीं बनाते हैं, तो लोग उन्हें मार डालेंगे. उन्हें RRR 2 बनानी चाहिए. क्योंकि इस कहानी को भी उसके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए. मैं एक जर्नलिस्ट से बात कर रहा था. पता नहीं क्यों मगर फिल्म की बात करते हुए मैंने RRR फ्रैंचाइज़ बोल दिया. मैं उम्मीद करता हूं ये बात सच साबित हो जाए.''
एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म महेश बाबू के साथ है. इसकी शूटिंग 2023 में शुरू होनी है. RRR 2 पर काम शुरू भी होता है, तो वो महेश बाबू वाली फिल्म की रिलीज़ के बाद होगा. यानी RRR 2 के बनने और रिलीज़ होने में कम से कम 2025-26 तो आ ही जाएगा.
वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- RRR