The Lallantop

'ऊंचाई' में सलमान खान काम करना चाहते थे, सूरज बड़जात्या ने मना कर दिया!

सूरज का कहना है कि 'ऊंचाई' को बनाने के चक्कर में उन्होंने सारे बंधन तोड़ दिए.

post-main-image
'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशनल इवेंट में सलमान और सूरज. दूसरी तरफ फिल्म 'ऊंचाई' का क्लैप पकड़े सूरज बड़जात्या.

Uunchai फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी, अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. सूरज बड़जात्या ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा काम सलमान खान के साथ काम किया है. जब उन्होंने सलमान को 'ऊंचाई' की कहानी सुनाई, तो सलमान खुद इसमें काम करना चाहते थे. मगर सूरज ने मना कर दिया. बकौल, सूरज इस फिल्म को बनाने में उन्होंने सारे बंधन तोड़ दिए.

18 अक्टूबर को 'ऊंचाई' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस इवेंट पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ डायरेक्टर सूरज बड़जात्या भी मौजूद थे. उनकी हर फिल्म के लीडिंग मैन का नाम प्रेम रहा है. उनके पूछा गया कि इस फिल्म में प्रेम नाम का कोई कैरेक्टर नहीं है. इसका जवाब देते हुए सूरज ने कहा-

''जैसा मैंने कहा, इसमें मैंने सब बंधन तोड़ दिए. एक चार्म था. प्रेम रखो तो चल जाए. मगर इसमें सब तोड़ दिए मैंने. मैंने सलमान को बताया कि मैं ये फिल्म बनाने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहाड़ों में क्यों जा रहे हो? फिर उन्होंने कहा कि वो भी ये फिल्म कर सकते हैं. मगर मैंने कहा, नहीं. क्योंकि मैं अलग कास्ट चाहता था.''  

आगे सूरज से पूछा गया कि इंडस्ट्री में किसे वो अपना सबसे करीबी दोस्त मानते हैं. सूरज ने सलमान का नाम लिया. सलमान और सूरज का करियर एक साथ 'मैंने प्यार किया' से शुरू हुआ था. आगे दोनों ने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों पर साथ काम किया. आने वाले दिनों में वो लोग एक और फिल्म करने जा रहे हैं. मगर अभी सूरज उसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. जैसे ही मामला पूरा होता है, पिक्चर चालू होगी.

अब 'ऊंचाई' की बात. ये चार दोस्तों की कहानी है, जो बुढ़ापे में माउंट एवरेस्ट चढ़ना चाहते हैं. मगर अभी ये सब प्लानिंग स्टेज में ही था कि उनके एक दोस्त की डेथ हो जाती है. ये रोल डैनी ने किया है. खैर, अपने दोस्त का सपना पूरा करने के लिए बचे तीनों लोग माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करते हैं. ये रोल्स बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी ने किया है. परिणीति चोपड़ा ने उस लड़की का रोल किया है, जो इन लोगों को विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई के लिए तैयार करती है. साथ ही उस यात्रा में भी उनके साथ रहती है. इन लोगों के अलावा सारिका और नीना गुप्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

'ऊंचाई' 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो देखें: जिनकी वजह से सलमान खान को 'मैंने प्यार किया' मिली, उन्हें वो कभी ढूंढ नहीं पाए!