The Lallantop

अवॉर्ड नहीं मिला, तो सोनू निगम ने इस बार राजस्थान सरकार के साथ IIFA वालों को भी रगड़ दिया

Bhool Bhulaiya 3 के गाने के लिए अवॉर्ड नहीं मिला, तो Sonu Nigam बोले- थैंक यू IIFA.

post-main-image
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके IIFA को लताड़ा है.

बीते दिनों IIFA Awards 2025 जयपुर में हुए. जिसमें कई कैटेगरीज़ में कई स्टार्स और फिल्मों को अवॉर्ड बांटे गए. बेस्ट सिंगर मेल का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को उनके गाने 'दुआ' के लिए मिला. जो Yami Gautam की फिल्म Article 370 का गाना था. अब सिंगर Sonu Nigam ने IIFA को खरी-खोटी सुनाई है. सोनू निगम को इस बार के IIFA अवॉर्ड्स में एक भी नॉमिनेशन न देने के लिए प्यार से लताड़ा है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

25वें IIFA अवॉर्ड्स वैसे तो हर साल इंटरनेशनल लोकेशन्स पर होते हैं. मगर इस बार सिल्वर जुबली मनाते हुए इसे राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया गया. बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के गाने 'मेरे ढोलना...' के लिए. इसी गाने को सोनू निगम ने भी गाया था. जिसका एक हिस्सा ‘भोला भोला था, सीधा-सादा था’, वाला हिस्सा बहुत वायरल हुआ. खूब पसंद भी किया गया. मगर बेस्ट सिंगर मेल की कैटेगरी में उन्हें नॉमिनेट तक नहीं किया गया. सोनू इसी बात से खफा हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. लिखा,

''थैंक्यू  IIFA. आखिर आप को राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को भी तो जवाब देना था.''

सोनू के इस पोस्ट को समझने के लिए हमें टाइम ट्रैवल करके दिसंबर 2024 में चलना पड़ेगा. पिछले साल दिसंबर में सोनू निगम जयपुर में Rising Rajasthan Global Investment Summit में परफॉर्म करने पहुंचे थे. इस इवेंट में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा समेत दूसरे मंत्री भी शामिल हुए थे. मगर सोनू की परफॉर्मेंस के बीच से ही सीएम और बाकी मिनिस्टर्स उठकर चले गए. शो खत्म होने के ठीक बाद सोनू ने अपने इंस्टा पर वीडियो पोस्ट किया. जिसमें कहा कि किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच से उठकर जाना कला का अपमान हैं. कलाकार का अपमान है.

सोनू ने इस वीडियो में कहा था,

"अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं. जयपुर में. बहुत अच्छे लोग आए थे. बहुत अच्छा शो था. सीएम साहब थे. स्पोर्ट्स मिनिस्टर थे. स्टेज से मैंने देखा कि सीएम साहब और उनके बाकी जो मिनिस्टर्स थे वो शो के बीच में ही चले गए. मेरा सभी पॉलिटिशियंस से निवेदन है कि अगर आप ही अपने कलाकार की कद्र नहीं करोगे, तो और कौन करेगा!

सोनू ने इस वीडियो में आगे कहा,

"मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि अमेरिका में कोई परफ़ॉर्मेंस कर रहा है और वहां का प्रेसिडेंट बैठा है. फिर चला जाता है. बोलकर जाएगा या शायद नहीं जाएगा. मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना होता है, तो आप आया ही ना करो. या आप शो शरू होने से पहले ही चले जाया करो. किसी भी आर्टिस्ट के शो के बीच से उठकर जाना ना-कद्रदानी है. ये सरस्वती का अपमान है. क्योंकि ये मैंने नोटिस नहीं किया. जब आप लोग गए, तो सब लोगों के मैसेज आए. लोगों ने कहा कि आपको पॉलिशियन्स के लिए परफॉर्म नहीं करना चाहिए. तो मेरा आपसे निवेदन है कि अगर जाना ही हो तो परफॉर्मेंस के पहले चले जाया करो. बैठा ही ना करो. मुझे पता है आप लोग बिज़ी होते हैं, आप महान हैं, आप लोगों के पास बहुत काम होते हैं, आप लोग बहुत सारी ज़िम्मेदारी संभालते हैं. तो एक शो में बैठकर आपको अपना ‘टाइम वेस्ट’ नहीं करना चाहिए. 

सोनू का ये वीडियो उस वक्त बहुत वायरल हुआ था. अब इस बार का IIFA जयपुर में हुआ. जिसमें सोनू को नॉमिनेशन ही नहीं मिला. जिस बात से वो नाराज़ हैं. संभवत: सोनू के इसी वायरल वीडियो की वजह से उन्हें नॉमिनेट नहीं किया गया. इसलिए सोनू ने बड़े प्यार से IIFA वालों की क्लास लगा दी है. इस बार IIFA में बेस्ट सिंगर मेल कैटेगरी में अरिजीत सिंह, बादशाह, दिलजीत दोसांझ और जुबिन नौटियाल को नॉमिनेट किया गया था. 

वीडियो: सोनू निगम के बीच कार्यक्रम से चले गए सीएम-अधिकारी, सिंगर ने वीडियो जारी कर क्या कहा?