The Lallantop

जो पहले ना कर सकी वो 'तुम्बाड' ने अब कर दिखाया

Advance booking में Tumbbad की अब तक 13000 टिकट्स बिक चुकी हैं.

post-main-image
ये एक हॉरर फिल्म है, जो ओरिजिनली 2018 में रिलीज़ हुई थी.

Tumbbad की advance booking शुरू, The Buckingham murders के दो वर्जन रिलीज़ होंगे, Emmy Awards होस्ट करेंगे Vir Das. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'कोला वॉर्स' डायरेक्ट करेंगे जड एपेटो

हॉलीवुड रिपोर्टर्स के मुताबिक, कोक और पेप्सी की राइवलरी पर बन रही फिल्म 'कोला वॉर्स' को जड एपेटो डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को स्टीवन स्पीलबर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं. 1980s में कोक का सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में दबदबा था जिसे चैलेंज करने के लिए पेप्सी मार्केट में उतरी. फिल्म इसी लड़ाई पर फोकस करेगी.

2.  एमी अवार्ड्स होस्ट करेंगे वीर दास

मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास इस बार के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स होस्ट करने वाले हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. वीर दास एमी अवार्ड्स होस्ट करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 25 नवंबर को न्यूयॉर्क में इस अवॉर्ड शो का आयोजन होगा.

3. 'तुम्बाड' की एडवांस बुकिंग शुरू

सोहम शाह की हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज़ किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, अब तक फिल्म के 13000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं.जिसमें से PVR और INOX में फिल्म के 9200 और सिनेपोलिस में 3800 टिकट्स बिके हैं. ये एक हॉरर फिल्म है, जो ओरिजिनली 2018 में रिलीज़ हुई थी. कोई मोई की रिपोर्ट के हिसाब से उस समय ओपनिंग डे पर फिल्म ने 65 लाख की कमाई की थी. लेकिन इस बार ये फिल्म अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसे राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है.

5. 'द बकिंघम मर्डर्स' के दो वर्जन रिलीज़ होंगे

करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के दो अलग-अलग वर्जन्स सिनेमाघरों में रिलीज़ किए जाएंगे. एक हिंगलिश वर्जन होगा यानी हिंदी और इंग्लिश का मिक्स और दूसरा हिंदी डब्ड वर्जन होगा. दोनों को बराबर का स्क्रीन टाइम दिया जाएगा. मेकर्स ने ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने के लिए ये फैसला लिया है. फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

6. अनिल-ऐश्वर्या की 'ताल' की स्पेशल स्क्रीनिंग

अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की फिल्म 'ताल' ने 13 अगस्त को रिलीज़ के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर 20 सितंबर को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के हिसाब से अनिल कपूर, सुभाष घई और शामक डावर इस स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. इसके साथ ही 20 सितंबर को फिल्म को देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया जाएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सोहम शाह की 'तुम्बाड' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू