Nandamuri Balakrishna की एक तेलुगु फिल्म आने वाली है. नाम है Daaku Maharaaj. मगर फिल्म से पहले इस फिल्म के एक गाने की चर्चा है. Dabidi Dibidi नाम के डांस नंबर में Urvashi Rautela हैं. ये गाना चर्चा में क्यों हैं, ये भी बता देते हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी की खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसे अजीबो-गरीब स्टेप्स पहले कभी नहीं देखे.
उर्वशी के साथ साउथ के सुपरस्टार का ये अश्लील गाना देख, पब्लिक उखड़ क्यों गई?
Nandamuri Balakrishna की फिल्म Daaku Maharaaj का ये गाना है जिसमें Urvashi Rautela नज़र आ रही हैं. फिल्म में Bobby Deol विलन बने हैं.

पिछले साल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म Stree 2 आई थी. जिसके बाद इसके डांसिंग सॉन्स Aaj Ki Raat ने सबका दिल जीत लिया. हर फंक्शन, शादी और पार्टीज़ में ये गाना बजने लगा. गाने में Tamannaah Bhatia थीं. जिन्हें इस गाने के लिए खूब वाहवाही मिली. कहा जाने लगा कि तमन्ना ने इस गाने से डांसिंग सॉन्ग्स को लेकर एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया. जिसके बराबर पहुंचने के लिए अब कोरियोग्राफर्स अपने-अपने दांव-पेंच खेल रहे हैं.
'दबड़ी-दिबड़ी' (Dabidi Dibidi) गाने को देखकर लोगों का रिएक्शन कुछ ऐसा ही है. कई लोग तो कह रहे हैं कि इतने अजीब स्टेप्स के लिए नंदमुरी मान कैसे गए. पहले आप ये गाना देखिए
इसी गाने को पोस्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा,
''मैंने इस धरती पर रहते हुए ये क्या देख लिया. एक अधेड़ उम्र का आदमी एक ऐसी लड़की के साथ अजीब ढंग से डांस कर रहा है जो उसकी बेटी हो सकती है. इस तरह के जीनियस स्टेप्स के साथ किसने कोरियोग्राफी की है और हैरानी ये है कि नंदमुरी इसके लिए मान कैसे गए. बिल्कुल बेकार.''
एक ने लिखा,
''बहुत वल्गर और बेकार कोरियोग्राफी है.''
पिछले दिनों प्रोड्यूसर नागा वामसी का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था. गलाटा प्लस ने प्रोड्यूसर्स राउंड टेबल होस्ट किया था. वहां देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर शरीक हुए थे. नाग इस इंटरव्यू में कह रहे थे कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ बांद्रा और जुहू के लिए फिल्में बनाती है. वो इस इंटरव्यू में बार-बार बोनी कपूर को टोकते हुए दिख रहे थे. नाग की बॉडी लैंग्वेज़ और बातचीत के तरीके की जमकर आलोचना हो रही है. उनकी इसी बात पर एक यूज़र ने तंज़ कसते हुए लिखा,
''बॉलीवुड तो जूहु और बांद्रा में ही फिल्में बनाते-बनाते रह गया. अब ये लोग ऐसा इंडियन कल्चर दिखा रहे हैं जैसा किसी ने नहीं देखा. बॉलीवुड तो केवल चीप और वल्गर गाने ही बनाता है. अब ये गाना देखने के बाद पूरी मुंबई सो नहीं पाएगी.''
हालांकि कुछ लोग इस गाने को अच्छा और मासी भी बता रहे हैं. कुछ लोग इस गाने के पक्ष में भी हैं. उनका कहना है कि अगर ये गाना वल्गर है तो 'पुष्पा 2' के गाने Peelings को तो बेकार और बहुत ज़्यादा अश्लील की कैटेगरी में आना चाहिए. वैसे गाने को कोरियोग्राफ किया है Shekhar Master ने. कुछ लोगों ने इस गाने को देखने के बाद ये तक कह दिया है कि नॉर्थ इंडियन एक्ट्रेस को साउथ में ऑब्जेक्ट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग प्रोड्यूसर वासमी को इसके लिए ब्लेम कर रहे हैं.
ख़ैर, 'डाकू महाराज' फिल्म की बात करें तो इसे Bobby Kolli ने डायरेक्ट किया है. 12 जनवरी को ये फिल्म थिएटर्स में उतारी जाएगी. मूवी में बॉबी देओल भी हैं जो विलन बने हैं. ये उनका तेलुगु डेब्यू होने जा रहा है. अब देखना होगा गाने के बाद फिल्म को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
वीडियो: तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण नेएआर रहमान को 'न जानने' वाली बात कही, बवाल हो गया