The Lallantop

सिद्धार्थ शुक्ला का 'मौत' पर किया ट्वीट वायरल, ये पांच पुराने ट्वीट अब पढ़ने पर विचलित करते हैं

व्यक्ति चला जाता है, उसकी बातें पीछे रह जाती हैं.

Advertisement
post-main-image
अलविदा सिद्धार्थ.
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितम्बर की सुबह हार्टअटैक आने से निधन हो गया. मुंबई के कूपर अस्पताल ने इस बात की पुष्टि की. जब सिद्धार्थ अस्पताल पहुंचे तो मृत थे. अपने करियर के पीक पर चल रहे सिद्धार्थ की इस आकस्मिक मृत्यु की ख़बर ने दोस्तों यारों समेत उनके लाखों फैंस के पैरों तले ज़मीन खिसका दी. जिसने भी ये खबर सुनी. पहली बार में किसी को यकीन ही नहीं हुआ. सब चाहते थे कि ये एक भद्दा मज़ाक साबित हो. लेकिन ये कड़वी हकीकत थी. जिस पर ना चाहते हुए भी यकीन करना ही पड़ा. कई बार लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसी बात बोल या लिख जाते हैं. जो बात उस वक़्त तो आम लगती है. लेकिन अगर उस लिखने या बोलने वाले व्यक्ति के दूर जाने के बाद .जब हम उन बातों पर विचार करते हैं. तो वही आम सी बात बहुत गहरी महसूस होती है. यहां हमने सिद्धार्थ की ऐसी ही पांच सोशलमीडिया पोस्ट्स इकठ्ठा की हैं. जिन्हें पढ़ने पर हमें उनके व्यक्तित्व, जीवन के प्रति नज़रिए की बहुत सी बातें पता चलती हैं. आप भी एक नज़र डालें. मृत्यु जीवन की सबसे बड़ी क्षति नहीं है. सबसे बड़ी क्षति वो होती है, जो हमारे अंदर जिंदगी जीते हुए हर पल मरती रहती है.

Death is not the greatest loss in life .The greatest loss is what dies inside of us while we live.....

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) October 24, 2017 कभी-कभी आप जीवन में बहुत कुछ करने का सोचते हो. और कुछ नहीं कर पाते... और कभी-कभी आप कुछ नहीं कर रहे होते हो .और बहुत कुछ हो रहा होता है. Sometimes you make list of things to do and land up doing nothing …….. and sometimes doing nothing is actually doing a lot … — Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) June 29, 2021 जो आप आज करोगे वो आपका भविष्य डिसाइड करेगा. सिर्फ एक जिंदगी है. उसे ज़ाया ना करें. सारी ज़िंदगी भेड़ की तरह जीने से अच्छा है. एक दिन को जिएं मगर शेर की तरह जीएं. बुरा वक़्त इंसान के सबसे अच्छे दोस्त की तरह होता है. वो जब आपके पास होता है. तो आपको बहुत कुछ सिखाता है. और जब वो जाता है तो खुशहाल दिन आते हैं... सोचने वाली बात है.   हमेशा सितारों की कामना करें.. क्यूंकि भले आप सितारों तक नहीं भी पहुंच पाए. फ़िर भी आप दुनिया से बहुत ऊपर होंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement