Siddharth Anand ने पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस को कई तगड़ी और कमाऊ फिल्में दी हैं. चाहे वो Shahrukh Khan की Pathaan हो या Hrithik Roshan की War, Bang Bang और Fighter. इन सभी फिल्मों ने एक्शन और मार-धाड़ वाले जॉनर में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया है. अब खबर है कि वो अपनी अगली एक्शन फिल्म Akshay Kumar के साथ बनाने जा रहे हैं.
'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद की अगली एक्शन फिल्म में होंगे अक्षय कुमार
Akshay Kumar, Siddharth Anand की इस बिग बजट फिल्म में ऐसे अवतार में दिखाई देंगे जैसे पहले कभी नहीं दिखे.
.webp?width=360)
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म पर पैसा लगाएंगे. ये फिल्म उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस Marflix के बैनर तले बनाई जाएगी. स्टैंड अलोन एक्शन फिल्म होगी. रिपोर्ट्स हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए सिद्धार्थ आनंद और अक्षय कुमार कई दिनों से चर्चा कर रहे हैं. फाइनली सारी चीज़ें सही जगह फिट हो रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द इस पर काम चालू हो सकता है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,
''सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर और राइटर की मिलन लूथरिया और रजत अरोड़ा के साथ एक एक्शन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसकी स्क्रिप्ट लॉक कर ली गई है. तीनों का ही मानना है कि फिल्म में अक्षय कुमार को होना चाहिए. अक्षय कुमार को भी फिल्म की स्क्रिप्ट सुना दी गई है. उन्हें भी ये कहानी बहुत पसंद आई है.''
सोर्स ने आगे बताया,
''अक्षय कुमार को वैसे भी एक्शन जॉनर बहुत ज़्यादा पसंद है. सिद्धार्थ आनंद भी एक्शन जॉनर में अपना नाम बना चुके हैं. मिलन लुथरिया, अक्षय को इस फिल्म में एक अलग अवतार में दिखाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. एक ऐसे अवतार में जो अक्षय की लेगेसी के साथ न्याय करेगा. सिद्धार्थ, अक्षय के साथ इस कोलैबरेशन के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.''
वैसे अक्षय कुमार या सिद्धार्थ आनंद की तरफ से इस फिल्म या प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. इसलिए कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाज़ी होगी. सिद्धार्थ आनंद अपने प्रोडक्शन हाउस के अंडर कई बड़ी फिल्में बनाने जा रहे हैं. जिसमें से एक Shahrukh Khan के साथ King होगी. दूसरी Saif Ali Khan के साथ 'ज्वैल थीफ'. एक और अनटाइटल्ट फिल्म है जिसे सिद्धार्थ सिर्फ प्रोड्यूस ही नहीं करेंगे बल्कि डायरेक्ट भी करेंगे.
उधर, अक्षय कुमार की बात करें तो इस साल आई उनकी तीन फिल्में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं. सबसे पहले 'बड़े मियां छोटे मियां', दूसरी 'सरफिरा' और तीसरी 'खेल-खेल में'. तीनों ही फिल्मों ने बहुत कम कमाई की. अब अक्षय की आने वाली फिल्मों में Jolly LLB 3, Welcome To The Jungle, और Housefull 5 है. अब अक्षय के करियर के इस सूखे को शायद सिद्धार्थ आनंद वाली फिल्म ही सही कर सकती है.
वीडियो: अक्षय कुमार की Khel Khel Mein, जॉन अब्राहम की Vedaa ने पहले दिन कितनी कमाई की?