Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 ने इतिहास रच दिया है. ये सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. जिसने Jawan, Animal जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच चुकी है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने Shahrukh Khan की Jawan के हिंदी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. 15 अगस्त को रिलीज़ हुई इस पिक्चर ने पांच हफ्तों में 26 रिकॉर्ड्स बनाए हैं. कौन-कौन से हैं ये रिकॉर्ड्स आइए बताते हैं.
'स्त्री 2' ने 5 हफ्तों में बनाए 26 रिकॉर्ड्स, जानिए क्या-क्या
15 अगस्त को रिलीज़ हुई Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 ने पांच हफ्तों में 26 रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

'स्त्री' का पहला पार्ट भी लोगों को खूब पसंद आया था. लोगों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार था. जब स्त्री 2 अनाउंस हुई तभी से इसका बज़ बन चुका था. इसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग देखकर ही लग रहा था पिक्चर खूब प्रॉफिट कमाने वाली है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 580 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस पिक्चर ने 800 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. जानिए इस फिल्म ने कौन से 26 रिकॉर्ड्स बनाए हैं -
1.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
2.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक ही भाषा में रिलीज़ हुई और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
3.पेड प्रीव्यूज़ पाने वाली फिल्म.
4.तीन फिल्मों के साथ क्लैश होने पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
5.दूसरे हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
6.दूसरे संडे पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
7. दूसरे संडे को ही 40 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म.
8. दूसरे हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
9. तीसरे हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
10. तीसरे संडे को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
11. तीसरे हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
12. चौथे हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
13. चौथे संडे को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
14. चौथे संडे को 10 करोड़ से ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
15. चौथे हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
16. पांचवे हफ्ते सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
17. पांच हफ्तों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
18. दिल्ली शहर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
19. सबसे बड़ी नॉन एक्शन फिल्म.
20. 2024 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
21. PVRInox की सबसे बड़ी फिल्म.
22. MovieMax की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
23. Maddock की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
24. श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म.
25. राजकुमार राव की करियर की सबसे बड़ी फिल्म.
26. अमर कौशिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म.
हालांकि अभी भी 'जवान' का ओवरऑल कलेक्शन 'स्त्री 2' से ज़्यादा है. सैकनिल्क के मुताबिक 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड 798.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. जबकि 'जवान' का लाइफटाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन एक हज़ार 160 करोड़ रुपये है. 'जवान' ने सिर्फ ओवरसीज़ मार्केट से 400 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि 'स्त्री 2' ने ओवरसीज़ मार्केट से सिर्फ 130 करोड़ रुपए कमाए हैं.
'स्त्री 2' सिंगल रिलीज़ नहीं थी. इसके साथ अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' बड़े पर्दे पर आई थी. मगर इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. दोनों ही फिल्म फ्लॉप हो गई. ख़ैर, 'स्त्री 2' लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. चौथे वीक में इसने 36 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया.
वीडियो: 'स्त्री 2' के चोरी किए हुए पोस्टर पर एक्टर ने जवाब दिया है!