The Lallantop

"स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म", 'पठान' के असिस्टेंट डायरेक्टर ने 'वॉर 2' की भद्द पीट दी

शाहरुख खान की फिल्म पर AD रहे राजवीर ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. मगर ऋतिक की 'वॉर 2' ने उन्हें बुरी तरह निराश किया.

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2' को 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है.

Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 से आम जनता काफी निराश है. ये फिल्म की कमाई में साफ झलक रहा है. साथ ही इंटरनेट पर इसे बेतरतीब कहानी और कमजोर VFX की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. मगर अब इसे लताड़ने वालों की लिस्ट में Yash Raj Films के लोग भी शामिल हो गए हैं. Shah Rukh Khan स्टारर Pathaan पर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे Rajvir Ashar ने ‘वॉर 2’ की आलोचना की है. उन्होंने इसे YRF Spy Universe की सबसे कमज़ोर फिल्म बताया है.

Advertisement

राजवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने 'वॉर 2' के लोगो के साथ अपनी राय साझा की. फिल्म को 'घोर निराशाजनक' बताते हुए उन्होंने लिखा,

"ये (वॉर 2) मेरे लिए एक दिल तोड़ने वाला अनुभव रहा. मैं शुरू से इस फिल्म का समर्थन कर रहा था, और इसने मुझे बेहद निराश करने के सिवाय कुछ नहीं किया. एक औसत दर्जे के फर्स्ट हाफ के बाद बेहद ख़राब और लंबा सेकेंड हाफ आता है. न तो फिल्म में कोई हाई पॉइंट थे, न ही ये मुझे इमोशनली जोड़ पाई. जिस दिन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, वो दिन एक बहुत बड़ी निराशा के दिन में बदल गया. ये फिल्म यूनिवर्स (YRF स्पाय यूनिवर्स) की अब तक की सबसे कमज़ोर फिल्म है."

Advertisement
war 2
राजवीर अशर की इंस्टाग्राम स्टोरी.

यूं तो 'वॉर 2' की आलोचना हर कोई कर रहा है. मगर अब YRF के भीतरखाने में भी इसकी आलोचना शुरू हो गई. यानी अब आदित्य चोपड़ा और यशराज फिल्म्स को अपने इस यूनिवर्स को लेकर सचेत हो जाने की ज़रूरत है. पहले ‘टाइगर 3’ और अब ‘वॉर 2’. सिर्फ स्टार पावर और स्केल के दम पर फिल्में नहीं बनाई जा सकतीं. उनके भीतर आत्मा होनी चाहिए, जो इस यूनिवर्स की पिछली कुछ फिल्मों से गायब रही है. ये बात दर्शकों को नहीं भा रही है, उन्होंने ये साफ कर दिया है. 

ये आप फिल्म की कमाई में भी देख सकते हैं. ‘वॉर 2’ ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर पांचवां दिन आते-आते इसकी कमाई 8.5 करोड़ रुपये पर आ गई. ऐसी फिल्म, जिसे 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया हो, वहां ये आंकड़ा वाकई मेकर्स के माथे पर बल लाने वाला है. 

'वॉर 2' को श्रीधर राघवन ने आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लिखा है. अयान मुखर्जी ने इसे डायरेक्ट किया है. मेकर्स इस फिल्म को पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए ऋतिक रोशन और Jr NTR को साथ लेकर आए. मगर ये जोड़ी मिलकर भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.  

Advertisement

वीडियो: 'वॉर 2' की कमाई वीकेंड पर गिरी, इतना तो YRF ने भी नहीं सोचा होगा

Advertisement