The Lallantop

शाहरुख खान की 'जवान' की अडवांस बुकिंग चालू हो गई

'जवान' को भी ओवरसीज़ मार्केट्स में यशराज फिल्म्स डिस्ट्रिब्यूट कर रही है.

post-main-image
'जवान' के नए पोस्टर पर शाहरुख खान. दूसरी तरफ यूएस में अडवांस बुकिंग खुलने का सबूत.

Shahrukh Khan की Jawan की रिलीज़ में एक महीने से भी कम समय बाकी है. रिलीज़ की तैयारी फुल पावर में चल रही है. एक ट्रेलर और एक गाना आ चुका है. नियमित अंतराल पर फिल्म की कास्ट के पोस्टर्स रिलीज़ किए जा रहे हैं. आगे कुछ और गाने आने हैं. फिर दूसरा ट्रेलर आएगा. हिंदी फिल्मों की अडवांस बुकिंग अमूमन रिलीज़ से हफ्ते-दस दिन पहले खुलती है. मगर 'जवान' की अडवांस बुकिंग खुल चुकी है. आपने घबराकर बुक माय शो नहीं खोलना है. हम विदेश की बात कर रहे हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट्स चल रहे हैं. ये यूएस के सिनेमाघरों के स्क्रीनशॉट्स हैं. जहां पर 'जवान' की लिमिटेड अडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. ये फिल्म के IMAX फॉरमैट की बुकिंग्स हैं. कुछ रेगुलर शोज़ भी हैं. इंटरनेट पर 'जवान' की अडवांस बुकिंग के जो स्क्रीनशॉट्स चल रहे हैं वो AMC Grapevine Mills 24 और AMC Empire 25 नाम के थिएटर्स के हैं. पहला थिएटर टेक्सस में है और दूसरा न्यू यॉर्क में. अडवांस बुकिंग करने पर दर्शकों को 25 से 30 परसेंट की छूट भी मिल रही है.

'जवान' को इंडिया से बाहर भी बड़े लेवल पर रिलीज़ किया जा रहा है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म को विदेश में डिस्ट्रिब्यूट करने के अधिकार यशराज फिल्म्स के पास हैं. बताया जा रहा है कि सिर्फ अमेरिका में फिल्म को 1000 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किए जाने की तैयारी है. जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए बड़ा स्क्रीन काउंट है. सोशल मीडिया पर चलने वाले स्क्रीनशॉट्स से फिल्म से जुड़ी कुछ और चीज़ें पता चली हैं. जैसे 'जवान' 2 घंटे 45 मिनट लंबी फिल्म होगी. ये तो विदेशों में फिल्म का रन टाइम है. इंडिया में फिल्म की लंबाई क्या होगी, ये फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद पता चल पाएगा. हालांकि ऐसी उम्मीद तो नहीं कि 'जवान' में कुछ काट-छांट की जाएगी.  

इंडिया में 'जवान' की अडवांस बुकिंग कब खुलती है, ये समय बताएगा. हमें जो पता है, वो हम बता देते हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी और गिरिजा ओक जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान का SRK यूनिवर्स फैन क्लब जवान को सुपरहिट करवाने में कसर नहीं छोड़ेगा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स