The Lallantop

'डंकी' की शूटिंग के लिए शाहरुख खान पंजाब नहीं गए, पंजाब बंबई आया

Shahrukh Khan की Dunki के लिए Raju Hirani ने 4-5 एकड़ में पंजाब का सेट बनवाया. क्योंकि शाहरुख खान इस वजह से मुंबई से दूर नहीं जा सकते थे.

Advertisement
post-main-image
'डंकी' के एक सीन में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्रम कोचर.

Shahrukh Khan की Dunki आ रही है. फिल्म का पहला टीज़र आ चुका है. रेस्पॉन्स ठीक है. ये शाहरुख और Rajkumar Hirani का एक साथ पहला काम है. इसलिए फिल्म को लेकर जनता में उत्सुकता है. हिरानी अपने सिनेमा को असलियत के करीब रखने की कोशिश करते हैं. मसलन, 3 Idiots में उन्हें दिल्ली का एक इंजीनियरिंग कॉलेज दिखाना था. इसलिए उन्होंने वो पिक्चर बैंगलोर के एक कॉलेज में शूट की. IIM बैंगलोर में. बेसिकली वो सेट्स की बजाय रियल लोकेशंस पर शूट करना पसंद करते हैं. क्योंकि वो ऑथेंटिक लगता है. मगर 'डंकी' में वो ऐसा नहीं कर पाए. शाहरुख खान की व्यस्तता और स्टरडम की वजह से.

Advertisement

दैनिक भास्कर में एक रिपोर्ट छपी है. इसमें बताया गया है कि 'डंकी' के कौन से सीन्स कहां शूट किए गए हैं. 'डंकी' की कहानी पंजाब में सेट है. मगर पंजाब का सेट मुंबई में बनाया गया था. सूत्रों के हवाले से छपे इस रिपोर्ट में बताया गया कि जो पंजाब के गांव वाला सीन है, उसका सेट मुंबई के फिल्म सिटी में बनाया गया था. शाहरुख, विकी और तापसी के किरदार पंजाब के लालटन कलां नाम के गांव से आते हैं. ये गांव पंजाब के एक असली गांव से प्रेरित है. पंजाब में एक गांव है सक्कनवाली. उसे NRI गांव बुलाया जाता है. क्योंकि वहां के बहुत सारे नौजवान लोग कमाने-खाने विदेश चले जाते हैं.

मुंबई के फिल्म सिटी में 5-6 एकड़ में इस गांव का सेट बनाया गया था. गांव का मोहल्ला, बाज़ार और कोचिंग सेंटर सब यहीं पर बनाया गया था. टीज़र में जो अखाड़े वाला सीन दिखता है, उसे महाराष्ट्र के शोलापुर में शूट किया गया था. पहले मेकर्स ये सीन मुंबई से 250 किलो मीटर दूर वई में शूट करना चाहते थे. मगर वई में ढेर सारे पहाड़ हैं. जबकि ये फिल्म पंजाब में घटती है, जो प्लेन है. इसलिए मेकर्स ने वई की जगह ये सीन शोलापुर में शूट किया.  

Advertisement

असल लोकेशंस पर शूट दो वजहों से नहीं किया जा सका. अव्वल, शाहरुख 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग साथ-साथ कर रहे थे. अगर वो पंजाब चले जाते, तो 'जवान' की शूटिंग फंस जाती. वो पिक्चर पहले ही तय रिलीज़ डेट से आगे खिसकाई जा चुकी थी. ऐसे में मेकर्स ने रिस्क लेना ठीक नहीं समझा. दूसरी वजह ये कि जहां शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स शूटिंग करने जाते हैं, वो उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इससे शूटिंग में खलल पड़ता है. कई लोग फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. जिससे फिल्म के बारे में लोगों की क्यूरॉसिटी कम होने लगती है. इसीलिए आज कल मेकर्स फिल्म का एक बड़ा हिस्सा या पूरी फिल्म शूट करने के बाद ही उस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हैं.

'डंकी' को 75 दिनों में शूट किया गया है. मुंबई और शोलापुर के अलावा इस फिल्म को लंदन, बुडापेस्ट और जेद्दाह में शूट किया गया. जेद्दाह में 7-8 दिन का काम था. 14-15 दिन का शेड्यूल बुडापेस्ट में फिल्माया गया. 3-4 दिन की शूटिंग लंदन में हुई. मेकर्स ने वहां की चर्चित इमारतों के शॉट्स ले लिए. जिसे फिल्म में लोकेशन एस्टैबलिशिंग शॉट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

ये पांच ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो पंजाब के गांव से निकलकर लंदन जाना चाहते हैं. मगर वो लीगल तरीके से लंदन नहीं जा पाते. ऐसे में वो लोग 'डॉन्की फ्लाइट' (Donkey Flight) नाम की एक प्रक्रिया का सहारा लेते हैं, जो इल्लीगल तरीके से लोगों को विदेश पहुंचाती है. मगर पंजाबी एक्सेंट में लोग 'डॉन्की' को 'डंकी' बुलाते हैं. इसलिए फिल्म का नाम 'डंकी' रखा गया.

Advertisement

'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, धर्मेंद्र और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. पिक्चर बनाई है राजकुमार हिरानी ने. 'डंकी' विदेशों में तो 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. मगर इंडिया रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है. फिलहाल इसे क्रिसमस 2023 रिलीज़ कहकर बुलाया जा रहा है. 

Advertisement