The Lallantop

आर्यन खान ने शाहरुख खान को लेकर अपना डायरेक्शन डेब्यू कर लिया!

शाहरुख खान ने आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D'Yavol X के लिए ऐड शूट किया है. जिसे खुद आर्यन ने ही डायरेक्ट किया है.

Advertisement
post-main-image
D'Yavol के लिए शूट के दौरान अपनी टीम के साथ आर्यन. दूसरी तरफ उसी ब्रांड की स्वेटशर्ट पहने शाहरुख खान.

Shahrukh Khan ने 24 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐड का टीज़र पोस्ट किया. इस ऐड का फुल वीडियो 25 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा. ये Aryan Khan के लाइफस्टाइल ब्रांड D'Yavol X का ऐड है. इसे लग्ज़री स्ट्रीटवेयर ब्रांड बताया जा रहा है. जो कि Aryan Khan की कंपनी D'Yavol का ही हिस्सा है. पिछले कुछ दिनों से शाहरुख और आर्यन दोनों ही ऐसी टी-शर्ट और स्वेट-शर्ट पहनकर घूम रहे हैं, जिस पर लाल रंग से X लिखा हुआ है. इस ऐड के बाद समझ आया कि वो ब्रांड के लॉन्च की तैयारी थी. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि इसी ऐड के साथ आर्यन ने अपना डायरेक्शन डेब्यू कर लिया है. शाहरुख के इस ऐड को आर्यन ने ही डायरेक्ट किया है.

Advertisement

दिसंबर 2022 में आर्यन ने D'Yavol नाम का लाइफस्टाइल ब्रांड शुरू किया था. अपने दोस्तों लेटी ब्लागोवा (Leti Blagoeva) और बंटी सिंह के साथ मिलकर. उनके ब्रांड के तहत निकलने वाला पहला प्रोडक्ट था प्रीमियम वोडका. अब उन्होंने D'Yavol X लॉन्च किया है. ये उसी कंपनी का हिस्सा है. मगर ये वर्टिकल कपड़े बनाएगा.  

Advertisement

24 अप्रैल को शाहरुख और आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर D'Yavol X के ऐड का टीज़र लॉन्च किया. इसमें शाहरुख बोर्ड पर लिखे कई शब्दों में timeless शब्द को काटते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद एक पेंट ब्रश ज़मीन पर गिरता है. शाहरुख उसे उठाते हैं. इस वीडियो में सिर्फ शाहरुख की आंखें नज़र आती हैं. 25 को इस ऐड का फुल वीडियो रिलीज़ किया जाएगा. बताया जा रहा है कि D'Yavol X लिमिटेड कलेक्शन रिलीज़ करेगा. जिसे उस ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.  

पिछले साल खबर आई थी कि आर्यन फिल्ममेकिंग शुरू करने जा रहे हैं. वो एक वेब सीरीज़ लिखेंगे और डायरेक्ट करेंगे. जिस पर शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ पैसे लगाएगी. ये आर्यन का ऑफिशियल फिल्ममेकिंग डेब्यू होने वाला था. मगर उन्होंने उससे पहले ही D'Yavol X के लिए शाहरुख खान को लेकर ऐड फिल्म डायरेक्ट कर ली है.

Advertisement

शाहरुख खान पिछली बार 'पठान' में दिखे थे. आने वाले दिनों में वो 'जवान' और 'डंकी' में दिखाई देंगे. ये दोनों ही फिल्में 2023 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. 

वीडियो: रिंकू सिंह के पांच छक्के देखकर सुहाना खान और आर्यन खान से रहा नहीं गया!

Advertisement