The Lallantop

आधे दिन की कमाई में ही 'जवान' ने दिखा दिया, पैसे गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ेंगी

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' से बहुत आगे जाने वाली है.

Advertisement
post-main-image
'जवान' तगड़ा पैसा छापेगी

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan रिलीज हो चुकी है. फिल्म का सिनेमाघरों में लगने से पहले भी भयानक क्रेज था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि पहले दिन ही फिल्म भारत में करीब 70 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. अभी दोपहर 12 बजे तक का कलेक्शन आ गया है. बाकी देर रात आएगा. अब तक के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने बहुत तगड़ी कमाई की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने X पर पोस्ट करके 'जवान' का दोपहर 12 बजे तक का कलेक्शन बताया है. इसके अनुसार फिल्म ने 19 करोड़ के आसपास की कमाई नेशनल चेन्स से कर ली है. ये नेट कलेक्शन है. यानी टैक्स काटकर ये कमाई बताई जा रही है. PVR और Inox में फिल्म ने 15.60 करोड़ कमाए हैं. सिनेपोलिस में 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी नेशनल चेन्स में दोपहर 12 बजे तक का कुल कलेक्शन हो गया 19.35 करोड़.

Advertisement

दोपहर 12 बजे तक का कलेक्शन (नेशनल चेन्स में)

PVR + Inox: 15.60 करोड़
Cinepolis: 3.75 करोड़
टोटल : ₹ 19.35 करोड़

यह भी पढ़े : 'जवान' ने इन 5 तगड़ी फिल्मों को बेहद अतरंगी ढंग से इस्तेमाल किया है

Advertisement

तरण आदर्श ने एक और आंकड़ा सामने रखा. उनके अनुसार 'पठान' ने नेशनल चेन्स से पहले दिन कुल 27.02 करोड़ का बिजनेस किया था. KGF2 के हिंदी वर्जन ने 22.15 करोड़ कमाए थे. 'वॉर' ने पहले दिन नेशनल चेन्स से 19.67 करोड़ इकट्ठे किए थे. इस हिसाब से 'जवान' बहुत आगे है. सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही फिल्म ने 19 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं. यानी पूरे दिन में फिल्म नेशनल चेन्स से कुछ नहीं तो 40 से 45 करोड़ तो कमा ही सकती है. वैसे भी भारत भर से फिल्म के 70 करोड़ से ज़्यादा की कमाई का अंदाज़ा लगाया जा रहा था. बाक़ी फिल्म अभी-अभी रिलीज हुई है. देखते हैं आगे आने वाले दिनों में पिक्चर कैसा बिजनेस करती है?

वीडियो: जवान की एडवांस बुकिंग देखते हुए लग रहा है कि ये नेपाल में पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी

Advertisement