'जवान' ने इन 5 तगड़ी फिल्मों को बेहद अतरंगी ढंग से इस्तेमाल किया है
एटली की फिल्मों में साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों की छाप साफ दिखती है. ये छुपी हुई बात नहीं. 'जवान' को देखकर कौन सी फिल्में याद आती हैं?
.webp?width=210)
Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan 07 सितंबर 2023 को रिलीज़ हो रही है. अब इस वाक्य को अलविदा कहा जा सकता है. कमबख्त नींद में भी हाथ अपने आप यही लिखने लगता था. खैर सुबह तड़के से ही ‘जवान’ के शोज़ शुरू हो गए हैं. सिनेमाघरों से लोगों के नाचते-झूमते हुए वीडियोज़ आ रहे हैं. मुंह पर पट्टी बांधकर झुंड में लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. डायरेक्टर एटली की तारीफ हो रही है. कि उन्होंने शाहरुख को एकदम अनोखे ढंग से दिखाया. फिर एटली पर होने वाले विमर्श का दूसरा पक्ष भी आता है. वो कहते हैं कि एटली हॉलीवुड फिल्मों से उठा लेते हैं. उनकी फिल्मों में इधर-उधर की चीज़ें साफ दिखती हैं. इसे नकारा नहीं जा सकता.
एटली ने अपने करियर की शुरुआत में शंकर को असिस्ट किया. शंकर के काम पर भी हॉलीवुड फिल्मों का खासा प्रभाव रहा है. एटली पर भी वो रंग चढ़ना लाज़मी था. ‘जवान’ में उन्होंने किन फिल्मों का इस्तेमाल किया. या शाहरुख की सबसे ताज़ा फिल्म देखते हुए किन फिल्मों की याद आती है. अब ऐसी फिल्मों पर बात करेंगे. बस एक बात. अगर आपने 'जवान' नहीं देखी है, तो यहीं रुक जाइए. इस स्टोरी को सेव कर लीजिए. एनलिटिक्स में नंबर भी ज़रूरी हैं, इसलिए हम तो लिखेंगे ही. आप फिल्म देखने के बाद इसे पढ़ने आइएगा.
यह भी पढें - जवान: मूवी रिव्यू
#1. द इटालियन जॉब – साल 2003 में रिलीज़ हुई ‘द इटालियन जॉब’ महान किस्म की फिल्म थी. एक टिपिकल कमर्शियल हाइस्ट ड्रामा थी. फिल्म में एक सीन है. हीरो की टीम के एक बंदे को कीबोर्ड पर टक-टक उंगलियां पीटकर ट्राफिक सिग्नल को हैक करना है. अपने हिसाब से बत्ती का रंग बदलना है. कीबोर्ड पर कुछ उंगलियां चलाकर वो ऐसा कर देता है. ट्राफिक लाइट बदल जाती है और नतीजतन दो गाड़ियां आपस में भिड़ जाती हैं. ‘जवान’ में भी ठीक ऐसा ही सीन है. शाहरुख के टीम की एक मेम्बर ट्राफिक लाइट्स को हैक कर लेती है. दो गाड़ियां भिड़ती हैं. उस एक्सीडेंट से उनका प्लान आगे बढ़ता है. ‘द इटालियन जॉब’ वही फिल्म है, जिसे हिंदी में ‘द प्लेयर्स’ के नाम से बनाया गया था.
#2. जॉन विक – एक बिगड़ैल बाप का बेटा पावर के नशे में चूर एक कुत्ते को मार डालता है. बस वहीं से शुरू होती है एक फ्रैंचाइज़ी. चार फिल्में आईं और खरबों में रुपया छापा. ‘जॉन विक’ के बाद से स्क्रीन पर चाहे आदमी मर जाए, लेकिन कुत्ते को खरोंच आने पर हायतौबा मच जाएगी. जॉन का एक रोचक पहलू भी था. वो आदमी पेंसिल से बंदे निपटा डालता था. स्टेशनरी की दुकान में अकेले छोड़े जाने लायक नहीं. ‘जवान’ में ये दोनों चीज़ें दिखती हैं. एक कुत्ते की मौत होती है, जो शाहरुख और दीपिका को प्यारा होता है. उसी सीन में एक पेन का इस्तेमाल कर दीपिका विलन के आदमी को मार डालती हैं.
#3. द लायन किंग – ‘जवान’ के प्रीव्यू में एक शॉट था. एक औरत अपने हाथ में बच्चे को उठाकर सभी को दिखाती है. इस शॉट की प्रेरणा ‘द लायन किंग’ से आती है. वो उस फिल्म का आइकॉनिक शॉट था. सिम्बा को हाथ में उठाकर सभी जानवरों को दिखाया जाता है. ‘बाहुबली’ में भी इस शॉट को रीक्रिएट किया गया था. ‘द लायन किंग’ एसएस राजामौली की पसंदीदा फिल्मों में से है. ‘जवान’ में सिर्फ यही सीन देखकर ‘द लायन किंग’ याद नहीं आती. फिल्म में शाहरुख का डबल रोल है. बाप और बेटे का. एक जगह काली पिता वाले कैरेक्टर को किडनैप कर लेता है. तब उसे डबल रोल का अंदाज़ा नहीं होता. फिर टीवी पर वो बेटे वाले शाहरुख को देखता है. चौंक पड़ता है.
तब एक कैरेक्टर कहता है कि तुम्हारे पास मुफासा है, ये सिम्बा है. शाहरुख और आर्यन ने नई वाली ‘द लायन किंग’ के लिए डब किया था. दोनों ने मुफासा और सिम्बा को आवाज़ दी थी.
#4. मनी हाइस्ट – फिल्म की रिलीज़ से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें चल रही थीं कि ‘जवान’ की कहानी ‘मनी हाइस्ट’ से प्रेरित है. फिल्म के शुरुआत में ही ये बात सही निकल जाती है. हालांकि पूरी फिल्म पर भी ‘मनी हाइस्ट’ की छाप नहीं दिखती. ‘मनी हाइस्ट’ में प्रोफेसर अपनी टीम बनाकर लूटता है. लोगों के लिए रॉबिनहुड बन जाता है. उसे पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर रकेल मिशन पर होती है. बाद में रकेल को उससे प्यार हो जाता है और वो उसकी टीम से जुड़ जाती है. ‘जवान’ में ये दोनों चीज़ें देखने को मिलती हैं. शाहरुख का कैरेक्टर आज़ाद टीम बनाकर लूट मचाता है.
नयनतारा का कैरेक्टर नर्मदा उसे पकड़ने की कोशिश करती है. बाद में वो उसी की टीम में जाकर शामिल हो जाती है.
#5. द मेट्रिक्स - 'द मेट्रिक्स' ने बहुत सारी चीज़ें पॉपुलर कीं. उनमें से एक थी ब्लू पिल और रेड पिल. नियो को लाल और नीली गोली में चुनाव करने को कहा जाता है. 'जवान' में काली यही काम करता है. बस नीली गोली वो खुद खाता है. लाल गोली से वो सामने वाले को दूसरी दुनिया की सैर पर भेज देता है. उसकी भाषा में कहें, तो लाल गोली खाते ही नाक और कान से खून बहने लगेगा. और थोड़ी देर में सब खतम.
हमें तो ये पांच फ़िल्में और सीरीज़ याद आईं ‘जवान’ देखते हुए, आपने भी कुछ रेफरेन्सेस पकड़े हैं क्या? अगर हां, तो हमसे शेयर कीजिएगा.
वीडियो: जवान की एडवांस बुकिंग देखते हुए लग रहा है कि ये नेपाल में पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी