The Lallantop

भारत के 5 बौने, जो कमाल के एक्टर हैं

शाहरुख बने हैं ज़ीरो में बौना, मगर कई बौने असल में एक्टर हैं

Advertisement
post-main-image
वो भारतीय एक्टर्स जो असल ज़िंदगी में बौने हैं.
शाहरुख ख़ान की फ़िल्म 'ज़ीरो' का टीज़र यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में शाहरुख खान बौने हैं. उनके अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी फिल्म में हैं.
shahrukh zeroooo
फ़िल्म 'ज़ीरो' के टीज़र में नाचते शाहरुख.

शाहरुख खान तो कंप्यूटर की मदद से बौने नजर आएंगे. मगर हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कई बौने हैं. ये एक्टिंग करते हैं और कमाल करते हैं. हम बता रहे हैं इनमें से पांच की कहानी. 
#1. के के गोस्वामी हाइट: तीन फुट
kk goswami
हॉरर शो 'श... कोई है' में के के गोस्वामी लीड रोल में थे.

फ़ेम
ये टीवी एक्टर हैं. इन्हें ज़्यादातर लोग 'श... कोई है' टीवी सीरीज़ की वजह से जानते हैं. इस टीवी सीरीज़ में गोस्वामी ने गबरू का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो चैनल 'सब टीवी' पर प्रसारित हुए सीरियल 'गुटुर गू' जैसे लगभग दस सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
के के ने 'और पप्पू पास हो गया(2007)' और 'भूत अंकल(2006)' जैसी कुछ बॉलीवुड फ़िल्में भी की हैं. फ़िलहाल वो भोजपुरी फ़िल्मों में काम कर रहे हैं और C.I.D सीरियल में ढेंचू का किरदार निभा रहे हैं.
पर्सनल लाइफ़
मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले के के गोस्वामी को बचपन में सर्कस वाले लेने आए थे. 50 हज़ार रुपए तक देने के लिए तैयार थे. लेकिन उनके पिता को अपने बेटे से बहुत प्यार था. उन्होंने केके को नहीं बेचा. आज 44 साल के के के गोस्वामी का चेहरा इंडिया में बहुत पॉपुलर है.
kk_goswami_8_1507535
के के गोस्वामी अपनी पत्नी पिंकु गोस्वामी के साथ.

इनकी शादी भी दिलचस्प रही. लड़की के घरवालों को पहले लड़के के कद की जानकारी नहीं थी. शादी तय होने के बाद उन्हें इस बारे में पता चला तो अपनी लड़की देने से इंकार कर दिया. लड़की का नाम पिंकू था. वो के के को शादी तय करने के बाद से ही अपना पति मान चुकी थीं. अपने घरवालों के विरुद्ध जाकर पिंकू ने उनसे शादी की.
वीडियो लिंक में देखें के के गोस्वामी की परफ़ोर्मेंस

#2. ज्योति आम्गे
हाइट: 2 फ़ुट 0.6 इंच
jyoti amge record
गिनीज़ बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड विजेता ज्योति आम्गे

फ़ेम
24 साल की ज्योति आम्गे, लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और गिनीज़ बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व की सबसे छोटे कद की जीवित महिला हैं. ज्योति नागपुर की रहने वाली हैं. बचपन से उनका सपना था कि वो सीरियल्स और फ़िल्मों में काम करें. उनका ये सपना सच भी हुआ.
बिग बॉस- 6 (2012-1013) में ज्योति हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरीज़ 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' के चौथे सीज़न 'फ्रीक शो (2014)' में काम किया. उन पर 'बॉडी शॉक' नाम की डॉक्युमेंट्री सीरीज़ में एक एपिसोड भी था. इस सीरीज में असाधारण लोगों के बारे में बताया जाता है.
jyoti amge horro
टीवी सीरीज़ 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' के चौथे सीज़न 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ्रीक शो के एक सीन में ज्योति आम्गे.

पर्सनल लाइफ़
ज्योति आम्गे की स्कूलिंग नागपुर से ही हुई थी. स्कूल में उनके पास अपनी छोटी सी चेयर और डेस्क होती थी. उनका एक भाई और तीन बहने और हैं. उनके घर में बाकी सबकी हाइट सामान्य है.\
नीचे दिए वीडियो लिंक से जानें ज्योति आम्गे की पूरी कहानी

#3. जूही असलम
हाइट: 3 फुट 6 इंच
juhi
जूही असलम काफ़ी हिट टीवी एक्ट्रेस हैं.

फ़ेम
जूही को हम में से ज़्यादातर लोग 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' सीरियल की भारती के रुप में जानते हैं. 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' के अलावा 27 साल की जूही ने 'जोधा अकबर' और 'कबूल है' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. फिलहाल वो 'एंड टीवी' पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'बढ़ो बहू' में 'छोटो बुआ' का किरदार निभा रही हैं.
पर्सनल लाइफ़
आगरा के पास शिकोहाबाद की रहने वाली हैं जूही. वह साइंस में ग्रैजुएशन कर रही थीं. इसके साथ ही वह मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी भी कर रही थीं. इरादा डॉक्टर बनने का था. तभी एक रोज 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' सीरियल के कास्टिंग कोऑर्डिनेटर ने उन्हें कॉलेज के बाहर देखा और सीधे एक्टिंग के लिए पूछ लिया. तब उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ. लेकिन कास्टिंग कोऑर्डिनेटर ने जूही के घरवालों से भी बात की. तब जाकर उन्हें भरोसा हुआ और वो इस सीरियल का पार्ट बनीं.
3 Baba-Aiso-Varr-Dhoondo
'बाबा ऐसो वर ढूंढो' में लीड एक्टर जूही असलम और विक्रांत मैसी

वीडियो में देखिए जूही असलम अपना दिन कैसे बिताती हैं?

#4. एम. एम. फारुखी (लिलीपुट) हाइट: 3 फुट 6 इंच
mm faruqui654654
एम. एम. फारुखी की पहचान टीवी शो 'देख भाई देख' से बनी थी.

फ़ेम
एम. एम. फारुखी बॉलीवुड के पहले बौने एक्टर हैं. स्क्रीन नाम लिलीपुट है. फारुखी ने कई फ़िल्में की हैं, मसलन, 'सागर (1985)', 'चमत्कार (1992)', आंटी नंबर 1 (1998) और 'बंटी और बबली (2005)'.
mm faruqui5454
ख़बर है कि एम. एम. फारुखी फ़िलहाल काफ़ी कर्ज़े में हैं.

पर्सनल लाइफ़
मुंबई मिरर को दिए अपने एक इंटरव्यू में फारुखी ने बताया कि फिलहाल वो कर्ज़ में डूबे हुए हैं. ये ख़बर नवंबर 2017 में आई थी. ख़बर थी कि उम्र के इस पड़ाव में कोई उन्हें काम देने को तैयार नहीं है. लोग भूल गए हैं कि इस बेहतरीन एक्टर ने एक समय इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन काम किए थे. अब जब वो स्क्रिप्ट लेकर जाते हैं, तो लोग उन्हें 'देखेंगे-देखेंगे' कहकर या 'बौना चला डायरेक्टर बनने' कहकर भगा देते हैं.
वीडियो में देखें 'देख भाई देख' शो में लिलीपुट की परफ़ॉर्मेंस:

#5. अजय कुमार (गिनीज़ पकरू) हाइट: दो फ़ुट 6 इंच
09TVMW_AJ
अजय कुमार को उनके फैन्स गिनीज़ पकरू बुलाते हैं.

फ़ेम:
इस मलयालम एक्टर के नाम दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. पहला रिकॉर्ड 2008 में बनाया था. ये था एक फ़ुल लेंथ मूवी में मुख्य किरदार निभाने वाले सबसे कम कद के एक्टर का. फ़िल्म का नाम था 'अद्भुत द्वीप'. ये एक मलयालम फ़िल्म थी. फ़िल्म में वो गजेंद्र नाम के बौने राजकुमार बने थे. वो जिस द्वीप के राजकुमार थे, उसका नाम था वामनपुरी. इस द्वीप के आमदियों को बौने पैदा होने का श्राप था, जबकि औरतें आम कद की पैदा होती थीं. लगभग 300 बौनों ने इस फ़िल्म में काम किया था.
movie
फ़िल्म 'अद्भुत द्वीप'का पोस्टर.

अजय ने इसके बाद दूसरा रिकॉर्ड 2013 में बनाया था. उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फ़िल्म थी 'कुट्टियम कोलम'. ये एक मलयालम मूवी थी. इस फ़िल्म में उन्होंने खुद मुख्य किरदार निभाया था. इस फ़िल्म से अजय ने एक फ़ुल लेंथ मूवी को डायरेक्ट करने वाले सबसे कम कद के शख्स होने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
पर्सनल लाइफ़:
41 साल के अजय केरल के रहने वाले हैं. इनके पिता एक ऑटो ड्राइवर थे और मां एलआईसी एजेंट थीं. अजय इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा भी किया है. उन्होंने अपना करियर मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था. बाद में वो फ़िल्मों में आ गए. 2006 में उनकी शादी गायत्री मोहन से हुई थी. उनकी एक बेटी भी है.
सुनिए 'अद्भुत द्वीप' फ़िल्म का गाना:



ये भी पढ़ें:
'ज़ीरो' के बारे में ये बातें जानकर फिल्म देखने की चुल्ल उठने लगेगी

ये बात शाहरुख़, सलमान और आमिर फैन्स को आपस में लड़वा देगी!

शाहरुख़ की नई पिच्चर 'ज़ीरो' का झामफाड़ टीज़र: लगता है उनके पिछले सारे पाप धुलने वाले हैं



वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement