सिनेमाई खबरों का एक पता, दी सिनेमा शो:
'कमीने' के बाद कौन-सी धाकड़ फिल्म में शाहिद डबल रोल करने वाले हैं?
फिल्म की स्क्रिप्ट का नरेशन इस महीने के आखिर तक होने की संभावना है.


1) स्पीलबर्ग की 'द फेबलमैन्स' 10 फरवरी को भारत में होगी रिलीज़
स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द फेबलमैन्स' 10 फरवरी को भारत में रिलीज हो रही है. इसे 2023 ऑस्कर्स में कुल सात नॉमिनेशन मिले हैं. इसमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट पिक्चर के नॉमिनेशन शामिल हैं.
2) नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया 'मनी हाइस्ट: बर्लिन' का अनाउंसमेंट टीजर
'मनी हाइस्ट' सीरीज खूब पॉपुलर हुई. उसके हर एक किरदार का अपना एक कल्ट बन गया. उसी का नतीजा है कि इसके किरदार बर्लिन की स्पिनऑफ सीरीज आ रही है. इसका अनाउंसमेंट टीजर नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया है. सीरीज दिसंबर में रिलीज होगी.
3) 'यलोस्टोन' में केविन कॉस्टनर की जगह ले सकते हैं मैथ्यू मैकॉन्ही
केविन कॉस्टनर का नाता अब 'यलोस्टोन' से टूट सकता है. वरायटी के मुताबिक उनके शूटिंग शेड्यूल में कुछ मसले हैं. वो 'यलोस्टोन' को समय नहीं दे पा रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि 'इंटरस्टेलर' स्टार मैथ्यू मैकॉन्ही सीरीज से जुड़ सकते हैं.
4) किच्चा सुदीप ने काजोल को बताया अपनी फेवरेट ऐक्ट्रेस
किच्चा सुदीप और अजय देवगन का नेशलन लैंग्वेज पर हुआ ट्विटर विवाद जग जाहिर है. अब इस पर सुदीप ने CNN से बात की है. उनका कहना है कि अब मैटर क्लोज हो चुका है. ये सिर्फ अपने-अपने पर्सपेक्टिव की बात है. इसी बातचीत में उन्होंने काजोल को अपनी फेवरेट ऐक्ट्रेस भी बताया. उन्होंने मज़ाकिया तौर से ये भी कहा: "मैं काजोल के साथ काम भी करने का इच्छुक हूं, इसलिए उनके पति मुझसे नफ़रत नहीं कर सकते."
5) पैन इंडिया ऐक्टर कहे जाने के विरोध में विजय सेतुपति
विजय सेतुपति को पैन इंडिया ऐक्टर कहा जा रहा है. इस पर उन्होंने नाराज़गी जताई है. उन्होंने कहा: "मैं एक ऐक्टर हूं. मैं पैन इंडिया वाले स्टेटमेंट से सहज नहीं हूं. कभी-कभी ये आप पर प्रेशर भी डालता है. मैं सिर्फ एक ऐक्टर हूं, मुझे किसी खांचे में लाने की ज़रूरत नहीं है. मैं हर भाषा की फिल्म करना चाहता हूं."
6) 27 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी चिरंजीवी की फिल्म
चिरंजीवी की फिल्म 'वॉल्टर वीरैया' 13 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ठीकठाक कमाई भी की. चिरंजीवी की भी तारीफ हुई. अब इसे 27 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
7) अनीस बज़्मी की फिल्म में डबल रोल करेंगे शाहिद कपूर
कुछ सी पहले खबर आई थी कि शाहिद कपूर डायरेक्टर अनीस बज़्मी के साथ फिल्म करने वाले हैं. इस कॉमेडी फिल्म में शाहिद कपूर डबल रोल करने वाले हैं. पिंकविला के मुताबिक स्क्रिप्ट का नरेशन इस महीने के आखिर तक होने की संभावना है.
वीडियो: शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के हिट होने के बाद अपनी फीस तगड़ी बढ़ा दी है











.webp)


.webp)


.webp)




