The Lallantop

शाहिद कपूर की 'देवा' देख जनता चिढ़ी क्यों है?

Shahid Kapoor की Deva, Rosshan Andrrews की ही फिल्म Mumbai Police का रीमेक है?

Advertisement
post-main-image
शाहिद कपूर की इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े हैं.

Shahid Kapoor की Deva फाइनली थिएटर्स में रिलीज़ हो गई है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में  इसके शोज़ चल रहे हैं. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर निकली जनता सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में चर्चा कर रही है. 'देवा' किसको कैसी लगी, क्या अच्छा क्या बुरा लगा, लोग अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये पिक्चर बहुत अच्छी लगी. किसी को शाहिद की एक्टिंग.किसी को पिक्चर बिल्कुल पसंद नहीं आई तो कोई मेकर्स से चिढ़ा हुआ है. आइए बताते हैं 'देवा' के शुरुआती रुझानों में लोगों ने क्या कहा है.

Advertisement

Rosshan Andrrews के डायरेक्शन में बनी 'देवा' का जब से टीज़र आया था तभी से लोग ये फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड थे. शाहिद का 'कबीर सिंह' वाला अवतार लोगों को इस फिल्म की ओर और आकर्षित कर रहा था. कुछ लोगों ने कहा कि रोशन, शाहिद को किस तरह स्क्रीन पर प्रेज़ेंट करते हैं, ये भी देखना भी मज़ेदार होगा. लोग अब 'देवा' देखने के बाद शाहिद की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं.

एक यूज़र ने बताया,

Advertisement

''इस साल की सबसे धमाकेदार कॉप ड्रामा फिल्म. शाहिद कपूर की 'देवा' आपका दिमाग घुमा देगी. पूरी इंटेसिटी, स्टाइल और रॉ इमोशन्स से सजी फिल्म.''

एक यूज़र ने लिखा,

''मास्टरपीस एलर्ट, शाहिद कपूर ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. रोशन ने बेहतरीन क्राफ बनाया है. देवा एक मस्ट वॉच फिल्म है.''

Advertisement

एक ने लिखा,

''प्योर हार्ड कॉप मूवी, शाहिद कपूर की सीटीमार परफॉर्मेंस. स्टोरी बहुत अच्छी है. पूजा हेगड़े ने भी बहुत अच्छा काम किया है.''

हालांकि बहुत से लोगों को शाहिद के पिक्टर कतई पसंद नहीं आई. ऐसे ही एक यूज़र ने लिखा,

''फिल्म इतनी बुरी है कि मैंने इंटरवल के टाइम पर ही थिएटर छोड़ दिया. शाहिद कपूर एक दूसरे पुलिस वाले को इसलिए मारता है कि वो रिश्वत ले लेता है. शाहिद की एक्टिंग भी बहुत बुरी है. पूजा ने अच्छा काम किया है.गाने भी बहुत बेकार हैं.''

'देवा' के ट्रेलर आने के बाद से ही चर्चा  थी कि ये रोशन की पृथ्वीराज सुकुमार के साथ बनाई गई फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक होगी. एक यूज़र ने इसका भी ज़िक्र किया. लिखा,

''फिल्म बहुत फ्लैट है. ये रीमेक है मगर इसका स्क्रीनप्ले बिल्कुल मैच नहीं करता. इसकी स्टोरी ऑडियंस के स्टैंडर्ड से मैच नहीं करती. शाहिद कपूर ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. पूजा हेगड़े का तो कोई रोल ही नहीं है. गाने बहुत कमज़ोर हैं. इंटरवल और क्लाइमैक्स अपटू द मार्क नहीं हैं.''

ट्रेलर से ये साफ था कि 'देवा' डार्क और वॉयलेंट किस्म की फिल्म होने वाली है.सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म में एक लिप लॉक सीक्वेंस था जिसे छह सेकंड का हिस्सा हटाया गया है. एक जगह आपत्तिजनक जेस्चर किया गया था. उसे भी बदला गया है. कुछ हिस्सों में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. वहां भी बदलाव किए गए हैं.

बाकी 'देवा' की एडवांस बुकिंग देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये पहले दिन 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. वीकेंड पर भी इसकी कमाई में इज़ाफा हो सकता है. हम भी 'देवा' का रिव्यू जल्द करेंगे. आप चाहें तो उसे भी देख सकते हैं.

वीडियो: देवा का ट्रेलर रिलीज, फार्मूला फिल्म या कुछ अलग?

Advertisement