The Lallantop

शाहरुख खान ने बताया, 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोड्यूसर्स इस वजह से उन पर चिल्लाने लगते थे

Shahrukh Khan ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने KBC का एक सीज़न होस्ट किया. शो में पूछे जाने वाले आखिरी 2-4 सवाल इतने मुश्किल होते थे कि उनके जवाब शाहरुख को खुद नहीं पता होते थे.

post-main-image
'स्लमडॉग मिलियनेयर' को रिजेक्ट करने और 'कौन बनेगा करोड़पति' में प्रोड्यूसर्स के चिल्लाने पर शाहरुख खान ने बात की.

14 फरवरी को दुबई में World Government Summit हुआ. इस इवेंट का एक सेशन था The Making of a Star: A Conversation with Shah Rukh Khan. इसमें हिस्सा लेने के लिए शाहरुख खान भी वहां पहुंचे थे. इस बातचीत के दौरान शाहरुख ने Kaun Banega Crorepati पर बात की. उन्होंने बताया कि शो के प्रोड्यूसर्स उनके कान में चिल्लाने लगते थे. क्योंकि वो हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स की मदद करने की कोशिश करते थे. ताकि वो लोग ज़्यादा से ज़्यादा पैसे जीत सकें. शाहरुख ने बताया कि KBC में जो सवाल पूछे जाते थे, कई बार उसका जवाब उन्हें खुद भी पता नहीं होता था.  

इस सेशन में ब्रिटिश जर्नलिस्ट रिचर्ड क्वेस्ट ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें कैसा महसूस होता था, जब KBC में कोई कंटेस्टेंट करोड़ रुपये जीतने के करीब होता था. इस पर शाहरुख ने कहा,

“मैं दिल से चाहता था कि वो जीत जाएं. उस शो में देश के अलग-अलग कोनों से लोग आते थे. कई बार ऐसा होता था कि मैं उनकी मदद करना चाहता था. मगर प्रोड्यूसर्स मेरे कान में चिल्लाते रहते थे कि आप ऐसा नहीं कर सकते. आपने पहले ही काफी कुछ बता दिया है. आखिरी 2 या 4 सवाल वाकई मुश्किल होते थे. अचानक से मुश्किल सवाल आ जाता था और मुझे लगता था कि अब ये शख्स सही जवाब नहीं दे पाएगा. मुझे बुरा लगता था. कई बार लगता था कि कुछ हिंट दे दूं. लेकिन मैं उन्हें गुमराह नहीं करना चाहता था. क्योंकि अधिकतर सवालों के जवाब तो मुझे भी पता नहीं होते थे.” 

इस इंटव्यू में शाहरुख से हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बारे पूछा गया. इस पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें कभी कुछ ऑफस नहीं हुआ. हालांकि डैनी बॉयल ने उन्हें ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में काम करने के लिए अप्रोच किया था. शाहरुख ने बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी. मगर उस फिल्म की कहानी में होस्ट का रोल थोड़ा नेगेटिव था. जो उन्हें ठीक नहीं लगा. क्योंकि वो तब KBC होस्ट कर रहे थे. पब्लिक को लगता है कि शाहरुख भी अपने शो में उसी तरह की बेईमानी करते हैं. इसलिए उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी. बाद में उस रोल में अनिल कपूर को कास्ट कर लिया गया.  

'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. पहले दो सीज़न अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए थे. मगर तीसरे सीज़न में शाहरुख बतौर होस्ट उस शो से जुड़े. मगर बच्चन वाला जादू नहीं कर सके. इसलिए चौथे सीज़न से अमिताभ की वापसी हो गई. इस क्विज़ शो के 15 सीजन पूरे हो चुके हैं. इसमें से 14 सीज़न अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं.  

शाहरुख खान ने बीते साल तीन कड़क फिल्में दीं. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’. तीनों ने खूब पैसे पीटे. अब तीनों ही फिल्में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ चुकी हैं. अब फैन्स को शाहरुख खान की नई फिल्मों का इंतज़ार है. मगर अब तक शाहरुख खान ने ये अनाउंस नहीं किया है कि वो कौन सी फिल्मों में काम करने वाले हैं.  

वीडियो: अपने फेमस कैरेक्टर्स में साथ नजर आए शाहरुख, रणबीर और आलिया, फैंस खुश हो गए