The Lallantop

'पठान 2' की कहानी खुल गई, शाहरुख की फिल्म पर सबसे जबर अपडेट आया!

Aditya Chopra ने Shah Rukh Khan को Pathaan 2 की कहानी सुनाई और वो इसे लेकर वो बहुत उत्साहित हैं.

post-main-image
'किंग' से फारिग होने के बाद शाहरुख 'पठान 2' की शूटिंग शुरू करेंगे.

जनवरी 2023 में Shah Rukh Khan की कमबैक फिल्म Pathaan रिलीज़ हुई. ये YRF Spy Universe की सबसे बड़ी फिल्म थी. फिल्म की कामयाबी के बाद से इसके सीक्वल (Pathaan 2) को लेकर खबरें तेज़ होने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें आईं. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर सबसे बड़ा अपडेट आया है. Peepingmoon.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान 2’ की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. अब मेकर्स फिल्म के डायरेक्टर को फाइनल करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया,

2023 से ही आदित्य चोपड़ा 'पठान 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. ये सीक्वल सिर्फ पठान की कहानी हो ही आगे लेकर नहीं जाएगा, बल्कि YRF के स्पाय यूनिवर्स में आगे होने वाले बड़े बदलावों के लिए भी नींव रखने का काम करेगा. इसी लंबी-चौड़ी प्लैनिंग की वजह से स्क्रिप्ट में इतना ज़्यादा समय लग गया. आदित्य ने श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला के साथ मिलकर एक कमाल की स्क्रिप्ट तैयार की है जो स्केल और इंटेंसिटी के मामले में पहली फिल्म को पार कर जाएगी. आदित्य ने शाहरुख से भी स्क्रिप्ट पर चर्चा की थी. वो भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

‘पठान 2’ की राइटिंग पूरी हो चुकी है. अब आदित्य चोपड़ा सीक्वल के लिए डायरेक्टर फाइनल करेंगे. बताया जा रहा है कि पहली फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ‘पठान 2’ को डायरेक्ट नहीं करने वाले. आदित्य चाहते हैं कि किसी नए डायरेक्टर को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना जाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य खुद भी ये फिल्म डायरेक्ट कर सकते हैं, वरना वो इसकी बागडोर अयान मुखर्जी के हाथों में भी थमा सकते हैं. अयान इस समय YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्म War 2 को डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदित्य, अयान के निर्देशन से खुश भी हैं. ऐसे में ‘पठान 2’ डायरेक्ट करने की ज़िम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है.

दूसरी ओर शाहरुख की बात करें तो वो फिलहाल ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. इसी साल अप्रैल या मई में ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. मेकर्स का प्लान है कि ईद 2026 पर ‘किंग’ को रिलीज़ किया जाए. अगर सब कुछ सही रहा तो ‘किंग’ से पूरी तरह फारिग होने के बाद शाहरुख ‘पठान 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे.   
   
 

वीडियो: YRF स्पाय यूनिवर्स से जुड़ गए हैं अनिल कपूर, पठान 2 में शाहरुख के साथ इस रोल में दिखेंगे