साल 2021 के एक ड्रग केस मामले में Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan को अरेस्ट कर लिया गया था. इसके लिए अक्टूबर 2021 में उन्हें जेल तक जाना पड़ा. शाहरुख उन्हें बेल दिलवाने के लिए मशक्कत करते रहे. इस दौरान वो Former Attorney-General of India Mukul Rohatgi के पास भी गए. वो चाहते थे कि मुकुल ही आर्यन का केस लड़ें. मगर उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. फिर शाहरुख ने कुछ ऐसा किया, जिसने मुकुल को ये केस लड़ने के लिए मजबूर कर दिया.
"आर्यन खान का ड्रग केस लड़ने के लिए शाहरुख खान ने वकील को ऑफर कर दी प्राइवेट जेट"
शाहरुख ने मुंबई में उसी होटल में चेक-इन किया, जिसमें मुकुल रोहतगी ठहरे थे. मगर मुकुल ने प्राइवेट जेट का ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें छोटे जेट पसंद नहीं.


रिपब्लिक टीवी से हुई बातचीत में मुकुल ने खुद इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस वक्त उनके पास ये केस आया था, उस वक्त वो लंदन में छुट्टियां मना रहे थे. इसलिए उन्होंने इस पर काम करने से मना कर दिया. वैसे भी ये एक रेगुलर बेल का मामला था, जो केवल इसलिए बड़ा हो गया क्योंकि इससे शाहरुख का नाम जुड़ा था.
मुकुल पहले ही उनके करीबी को इस केस के लिए मना कर चुके थे. मगर फिर शाहरुख ने उन्हें खुद कॉल किया. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी देते हुए वो कहते हैं,
"मिस्टर खान ने मेरा नंबर लेकर मुझे कॉल किया. मैंने उन्हें वही बात बताई कि मैं ये काम नहीं करना चाहता. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं, इसलिए उन्होंने पूछा- 'क्या मैं आपकी पत्नी से बात कर सकता हूं?' मैंने हां कह दिया. उन्होंने मेरी पत्नी से रिक्वेस्ट करना शुरू कर दिया. अपनी दुखभरी कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा- ‘इसे क्लाइंट की तरह मत लीजिए, मैं एक पिता हूं’. ऐसी ही कुछ और बातें. वो बहुत इमोशनल थे. इसलिए मेरी पत्नी ने कहा- ‘अरे, चले जाओ’. ये सुन मैंने अपनी बीवी से कहा- ‘पहले कहती थी कि कोविड के समय सावधान रहो. अब कह रही हो कि जाओ और केस लड़ो’."
मुकुल ने बताया कि शाहरुख उन्हें इस केस से जोड़ने के लिए इतने उतावले थे कि उन्हें अपना प्राइवेट जेट भी ऑफर कर दिया. वो बताते हैं,
"मिस्टर खान बहुत ही ग्रेसियस थे. उन्होंने मुझे प्राइवेट जेट ऑफर किया. लेकिन मैंने नहीं लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे छोटे जेट पसंद नहीं हैं. इसलिए मैं खुद मुंबई गया. वहां शाहरुख ट्राइडेंट, नरिमन पॉइंट के उसी होटल में रुके, जहां मैं आमतौर पर रुकता हूं. मुझे वो काफी समझदार और गंभीर लगे. उन्होंने वकीलों के अलावा खुद भी बहुत सारे नोट्स और पॉइंट्स तैयार किए थे. उन्होंने मुझसे वो सब डिस्कस किया और फिर हमने कोर्ट में बहस की. ये बहस ढाई या साढ़े तीन दिन तक चली. आखिरकार आर्यन को जमानत मिल गई. उसके बाद मैं अपनी छुट्टियां पूरी करने तुरंत इंग्लैंड लौट गया. यही था पूरा मामला."
साल 2022 में आर्यन को इस ड्रग्स केस से क्लीन चिट मिल गई. रोचक बात ये है कि अपनी पहली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी उन्होंने इस पूरे मामले पर तंज कसा है. शो में उन्होंने अपने जेल टाइम को लेकर डायलॉग गढ़े. साथ ही दो ऐसा किरदार भी रखे, जो रियल लाइफ में उन्हें अरेस्ट करने वाले NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े और इस मामले से जुड़े किरण गोसावी से प्रेरित हैं.
वीडियो: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सीरीज The Bads of Bollywood की क्या कहानी पता चली?